30/05/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, मदरसे के बच्चों को चाइल्ड लाइन भेजने का संज्ञान,रेलवे स्टेशन से चाइल्डलाइन भेजे जाने का संज्ञान ,रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों को तलब कर मांगा जवाब ,बच्चों को क्यों भेजा बिना कारण ,इल्डलाइन-आयोग ,रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी नहीं दे सके आयोग को जवाब ,रेलवे सुरक्षा बल के रवैया से आयोग हुआ सख्त नाराज़ ,अल्पसंख्यक आयोग ने दंडात्मक कार्रवाई की करी संस्तुति घाटमपुर मदरसे के बच्चों को भेजा गया था चाइल्डलाइन, बिहार से कानपुर आये मदरसा छात्रों को भेजा था चाइल्डलाइन, आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक सैफी ने लिया सख़्त एक्शन।

लखनऊ- सीएम योगी ने J&K में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया,हादसे को लेकर सीएम ने की मुआवजे की घोषणा ,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि ,गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की मदद ,हाथरस की पुलिस प्रशासन की टीम जम्मू रवाना , मथुरा, अलीगढ़ की पुलिस प्रशासन की टीम भी रवाना, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर टीम जम्मू रवाना, सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश।

लखनऊ- भीषण गर्मी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने दी राहत,गर्मी में वाहन चालकों को मिलेगी राहत ,22 चौराहों पर सिग्नल पर रुकना नहीं पड़ेगा ,ट्रैफिक सिग्नल दिन में 3 घंटे येलो रहेगा ,दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक येलो सिग्नल , 4 बजे के बाद रूटीन तरीके से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था।

लखनऊ- राजधानी में गर्मी का कहर लगातार जारी, भीषण गर्मी के चलते 2 लोगों की मौत, पक्का पुल मस्जिद के पास 2 लोगों की मौत, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र का मामला।

कानपुर – कानपुर में हीट स्ट्रोक से चार लोगों की मौत, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 लोगों के मिले शव, काकादेव कलेक्टरगंज बिठूर,नौबस्ता क्षेत्र में मिले शव, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जिले में भीषण गर्मी के चलते आए दिन हो रही मौतें, सड़क पर चलते-चलते गिर कर हो रही लोगों की मौतें।

हमीरपुर – बेतवा नदी में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत, अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था किशोर,नहाते समय गहराई में जाने के कारण किशोर डूबा ,गोताखोरों की मदद से किशोर का किया बरामद ,किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा , सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा नदी का मामला।

रामपुर- महिला सिपाही ने SO की आंख में झोंकी मिर्ची पाउडर,महिला सिपाही ने SO की लाठी से पिटाई की ,खजुरिया थाना एसओ राजीव कुमार की पिटाई की ,रामपुर कप्तान ने महिला सिपाही को निलबिंत किया ,निलंबित महिला सिपाही का वीडियो आया सामने , महिला सिपाही ने एसओ पर गंभीर आरोप लगाए ,मेरा नाम आरजू है मैं बिजनौर की रहने वाली हूं-महिला ,मेरी तैनाती रामपुर के खजुरिया थाने में है-महिला ,ये वर्दी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए है- महिला , महिला आरक्षी ने आरोप लगाकर सनसनी फैलाई।

घोसी- सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, मोदी जी के नाम पर जनता चुनाव लड़ रही है-राजभर,‘विपक्ष का जो गणित है वह निगेटिव की तरफ है’ ,विपक्ष का वोट भी हमारे साथ खड़ा है- राजभर ,सपा बसपा कांग्रेस दगे हुए कारतूस हैं- राजभर , ‘छुच्छी फायर हो गई,विपक्ष का बारूद दग नहीं रहा।

बस्ती- बस्ती के कुदरहा ब्लॉक में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार , 6 से काम करवा कर 60 मजदूरों का निकाला मस्टर रोल,BDO मामले में कार्रवाई करने की जगह कर रहे अनदेखा ,गंगाराम यादव ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र दिया ,खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप,ग्रामीणों का आरोप ‘थोक के भाव निकाला जा रहा मस्टर रोल’ , बस्ती के कुदरहा ब्लॉक के सेमरिया तालाब का मामला।

सुल्तानपुर- चलती ट्रेन में महिला की मौत, बेटे की तबियत खराब, हरिहर एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में कर रहे थे सफर,हीट वेब से मौत की जताई जा रही आशंका , सुल्तानपुर जंक्शन का मामला।

झांसी – बिजली कर्मचारियों की पिटाई का वीडियो वायरल, विद्युत चेकिंग टीम के साथ लोगों ने की मारपीट,पीड़ित कर्मचारियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की , शहर कोतवाली के छनियापुरा मोहल्ले का मामला।

मैनपुरी – श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी,श्रद्धालुओं को महाराष्ट्र लेकर जा रही मिनी बस पलटी ,हादसे में 4 श्रदालु घायल, सीएचसी में कराया गया भर्ती ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल , मैनपुरी के थाना कुरावली के जीटी रोड की घटना

बलिया – हीट वेव ने ढाया कहर,7 लोगों की मौत की पुष्टि, एंबुलेंस चालक ने की 7 लोगों की मौत की पुष्टि,हीट वेव से लगभग 50 लोगों की तबीयत खराब ,20 से 25 पीड़ित मरीज जिला अस्पताल में भर्ती ,मौके पर डॉक्टर से लेकर अस्पताल स्टाफ नदारद , जिला अस्पताल में पहुंच रहे हीट वेव के मरीज।

अलीगढ़- एंटी करप्शन टीम ने अमीन को किया गिरफ्तार, 5000 की रिश्वत लेते अमीन को किया गिरफ्तार, इगलास तहसील के अमीन को एंटी करप्शन ने पकड़ा, अमीन को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन टीम थाने पहुंची, रोरावर में एंटी करप्शन टीम आगे की कार्रवाई में जुटी।

हाथरस- जम्मू कश्मीर के अखनूर में बस हादसे का मामला, बस हादसे की सूचना के बाद गांव में छाया मातम, परिवार के लोग जम्मू कश्मीर के लिए हुए रवाना, एक परिवार के 15 लोग वैष्णों देवी दर्शन को गए थे, नगला उदयसिंह गांव से 15 लोग गए थे वैष्णो देवी, मौत और घायलों की सूचना पर गांव शोक की लहर, कोतवाली मुरसान के नगला उदयसिंह के हैं श्रद्धालु।

अमेठी – कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी, 24 क़ृषि बीज की दुकानों पर टीम ने छापेमारी की, 11 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया, छापेमारी के दौरान 3 विक्रेताओं को नोटिस जारी की गई, जांच के दौरान अभिलेख पूर्ण न होने पर नोटिस जारी की।

सहारनपुर- नकुड कस्बे के तालाब में मिला व्यक्ति का शव, तालाब की सफाई के दौरान व्यक्ति का मिला शव, फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर मौजूद, लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा, पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी, थाना नकुड क्षेत्र के क़स्बा नकुड की घटना।

हमीरपुर- हमीरपुर में 2 चरवाहों की लू लगने से मौत,गर्म हवाएं लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही ,भैंसता व बम्हरौली के 2 चरवाहों के घरों में कोहराम , हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र की घटना।

शाहजहांपुर- भारी तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई,मेले में लगे झूले ताश के पत्तों की तरह बिखरे ,जगह-जगह पेड़,बिजली के खंभे गिरे, बिजली गुल , तूफान और बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त।

प्रयागराज- यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर , हादसे में एक की मौत, 25 लोग घायल,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , हंडिया के तिलक पुर गांव के पास हादसा।

कानपुर- नौबस्ता आवास विकास में सड़क पर मिला शव, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, हीट स्ट्रोक के चलते व्यक्ति की मौत की आशंका, फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था मृतक, नौबस्ता थाने की आवास विकास हंसपुरम का मामला।

कुशीनगर – नदी में नहाने गए 3 दोस्तों में एक युवक लापता, डूब रहे 3 लोगों में से 2 को स्थानीय लोगों ने बचाया, खड्डा नगर निवासी अभय गुप्ता हुआ लापता, खड्डा थाने की नारायणी नदी पीपा पुल की घटना।

कानपुर- घाटमपुर पुलिस ने सात लुटेरों को जेल भेजा, अलग-अलग थाना क्षेत्र को बनाते थे निशाना, लुटेरे कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम, 4 मोबाइल 2 तमंचे, बाइक किया बरामद, घाटमपुर पुलिस ने किया घटना का खुलासा।

कानपुर – कानपुर में तीन दुकानों में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों का माल जलकर राख, दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, कल्याणपुर के इंदिरा नगर के पास का मामला।

मैनपुरी – तेज आंधी आने से 33 केवीए की सप्लाई बंद , शहर के पॉश इलाक़े की बिजली सप्लाई बंद ,शहर कोतवाली के सिविल लाइन का मामला।

दिल्ली- 1 जून को इंडिया गठबंधन की होगी बड़ी बैठक,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास बैठक ,दोपहर 3 बजे से मतगणना को लेकर होगी बैठक ,EVM पर सजकता,मुस्तैदी और अन्य मुद्दों पर चर्चा ,अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होंगे , शरद चंद्र पवार, अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे, कल्पना सोरेन, महबूबा मुफ्ती,फारूक अब्दुल्ला पहुंचेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!