अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
यूपी- यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, यूपी निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की पीसी, 13 लोकसभा सीटों पर करीब 58.09% मतदान-रिणवा, शाहजहांपुर में करीब 53.24 प्रतिशत मतदान हुआ, लखीमपुर खीरी में करीब 64.73 प्रतिशत मतदान, धौरहरा लोकसभा में करीब 64.44 प्रतिशत मतदान, सीतापुर लोकसभा में करीब 61.91 प्रतिशत मतदान, हरदोई लोकसभा में करीब 55.73 प्रतिशत मतदान, मिश्रिख लोकसभा में करीब 55.79 प्रतिशत मतदान, उन्नाव लोकसभा में करीब 55.74 प्रतिशत मतदान, फर्रूखाबाद लोकसभा में करीब 56.93 प्रतिशत मतदान, इटावा लोकसभा में करीब 56.38 प्रतिशत मतदान, कन्नौज लोकसभा में करीब 61 प्रतिशत मतदान, कानपुर लोकसभा में करीब 53.06 प्रतिशत मतदान, अकबरपुर लोकसभा में करीब 57.66 प्रतिशत मतदान, बहराइच लोकसभा में करीब 57.45 प्रतिशत मतदान, ददरौल उपचुनाव में करीब 53.31% मतदान हुआ।
लखनऊ- लखनऊ में कैंडल मार्च और रैली निकाली गई, मतदाता को जागरूक करने के लिए निकल गई रैली, मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के लिए निकली रैली, नागरिक सुरक्षा कोर मतदाता जागरूकता रैली, बाबू सिंह केडी स्टेडियम से GPO तक निकाली रैली, DM सूर्यपाल गंगवार ने हरी झंडी दिखा किया रवाना।
लखनऊ-दुबग्गा इलाके में 2 नाबालिग छात्राओं का अपहरण, कार से अयान और साथियों पर अपहरण का आरोप, परिजनों की शिकायतों पर दुबग्गा थाने में FIR दर्ज, 3 घंटे में अपहृत छात्राओं को किया सकुशल बरामद, आरोपी अयान की नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तारी, DCP दुर्गेश कुमार ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत।
लखनऊ- मौरंग लदी ट्रक ने खड़ी डीसीएम में भारी टक्कर, टक्कर के बाद खड़ी डीसीएम मंदिर की रेलिंग में घुसी, पुजारी की कार पीपल के नीचे दबने से हुई क्षतिग्रस्त, पीपल के बगल लगे वाटर कूलर के उड़े परखच्चे, मौके पर मौरंग लदा ट्रक छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार, पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया, खलासी हिरासत में, कृष्णा नगर थाने के हनुमान मंदिर के सामने हादसा।
लखनऊ- थाना सुशांत गोल्फ पुलिस ने बच्चों को किया बरामद, तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने किया बरामद, खेलते हुए तीनों नाबालिग बच्चे हो गए थे गुम, बच्चों को पुलिस ने CCTV की मदद से किया बरामद, सकुशल बरामद बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा।
लखनऊ- दहेज हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, लखनऊ निवासी ब्रजेश कुमार यादव अरेस्ट, मारपीट, दहेज की लालच में हत्या का आरोप, लखनऊ की हुसैनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।
वाराणसी- पीएम मोदी कल वाराणसी से करेंगे नामांकन, वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार भरेंगे पर्चा, सुबह काशी के कोतवाल काल भैरव जाएंगे पीएम, मुख्यमंत्री योगी भी नामांकन में मौजूद रहेंगे, भाजपा शासित 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे, केंद्रीय मंत्री और भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर सकते हैं, काल भैरव में दर्शन के बाद PM मोदी जाएंगे कलेक्ट्रेट, नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में लेंगे बैठक, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
अमेठी-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का अमेठी दौरा कल, प्रियंका कल तिलोई विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं करेंगी, फुरसतगंज, पीढी, सरायमहेशा और शाहमऊ में नुक्कड़ सभा, मोहनगंज, तिलोई, रस्तामऊ,राजाफत्तेपुर में कल जनसभा करेंगी।
फतेहपुर-तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, 2 लोगों की दर्दनाक मौत,1 गंभीर घायल, घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, ट्रैक्टर का टायर बदलने से दौरान हुआ हादसा, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, खागा कोतवाली की भोगलपुर मोड़ की घटना।
वाराणसी -कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे, पीएम मोदी के नामांकन से पहले वाराणसी पहुंचे, कल प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में होंगे शामिल, मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया-राजभर, योगी जी के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ- राजभर, हिंदू-मुस्लिम सपा और कांग्रेस कर रही है- राजभर।
फर्रुखाबाद -फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी , अर्धसैनिक बल ने सपा समर्थक को हिरासत में लिया , सपा समर्थक के हिरासत में लेने से ग्रामीण भड़के , ग्रामीणों ने पकड़े गए ग्रामीण को छुड़ाने की कोशिश की, ग्रामीण को ईंट पत्थर चलाकर छुड़ाने का किया प्रयास, अर्धसैनिक बल ने दो राउंड की फायरिंग – सूत्र , ग्रामीणों ने एसडीएम,सीओ के सामने किया पथराव, ईवीएम मशीन ले जा रहे कर्मचारियों पर पथराव , पुलिस ने ईवीएम मशीनों को सकुशल गांव से निकाला, कपिल थाना क्षेत्र के सूरजपुर पट्टी मदारी का मामला।
अमेठी-अमेठी में कल दो-दो दिग्गज नेताओं का आगमन, अलग-अलग 2 स्थानों पर होगी बीजेपी की जनसभा , BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कल होगी जनसभा, सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल जनसभा संबोधित करेंगे, जगदीशपुर और अमेठी विधानसभा में बीजेपी की जनसभा, दोपहर 1 बजे जगदीशपुर विधानसभा में सीएम की जनसभा, अमेठी विधानसभा में जेपी नड्डा जनसभा संबोधित करेंगे, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के समर्थन में जनसभा करेंगे।
कानपुर – भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट का मामला, मारपीट में बीजेपी नेता का सिर फटा,कई अन्य चोटिल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पीएम के खिलाफ गालीगलौज का आरोप, विरोध करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप, वोटिंग के बाद पोलिंग स्टेशन के बाहर जमकर हुई मारपीट, थाने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प, पुलिस द्वारा वीडियो बनाए जाने पर पुलिस से हुई नोकझोंक, केस दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 छेदीसिंह पुरवा इलाके की घटना।
हमीरपुर – प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, एडीजी प्रयागराज जोन ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, चित्रकूट मंडल के मंडलायुक्त ने भी किया निरीक्षण, निरीक्षण कर मातहतों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, 17 मई को पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित, कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम, हमीरपुर के राठ में प्रधानमंत्री का होना है आगमन।
कानपुर- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा, गुड्डू यादव ने साथियों के साथ मिलकर की मारपीट, बर्रा मंडल अध्यक्ष संजय पासवान मारपीट में घायल, पोलिंग स्टेशन के बाहर हुई पत्थर-बाजी व मारपीट, कानपुर के बर्रा-2 छेदी सिंह पूर्वा इलाके की घटना।
जालौन- 4 युवकों की नदी में डूबने की आशंका, नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे चारो, नदी किनारे घाट पर खड़ी मिली युवकों की स्कूटियां, घाट के पास ही मिले युवकों के जूते और कपड़े, उरई नगर से सलाघाट पिकनिक मनाने गए थे सभी युवक, पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश में जुटी, कोटरा थाना क्षेत्र के बेतवा नदी के सलाघाट का मामला।
उन्नाव- बूथ संख्या 331 पर ईवीएम मशीन हुई ब्लॉक, पीठासीन अधिकारी ने गलत तरीके से की क्लोज, टेक्नीशियन को मौके पर बुलाने पर अड़े ग्रामीण, बूथ नंबर 331 पचमनखेड़ा हिलोली का मामला, बिना सील EVM ले जाने का ग्रामीण कर रहे विरोध, मौके पर हंगामे के बढ़ रहे आसार,ग्रामीण नाराज, अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार, पचमनखेड़ा हिलोली के बूथ नंबर 331 का मामला।
प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तलाकशुदा बेटी को पिता की जगह अनुकम्पा नौकरी का मामला, पिता की मृत्यु से पहले उन पर आश्रित बेटी ही हकदार-HC, अधिकारियों के समक्ष तलाक का तथ्य साबित करना होगा।
प्रयागराज- हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसले में FIR रद्द करने से इंकार, कोर्ट कर्मियों की धोखाधड़ी से न्याय प्रणाली पर दुष्प्रभाव-HC, न्यायपालिका में जनता का विश्वास कम होता है-हाईकोर्ट, न्यायालय कर्मचारी अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हैं-HC, इससे न्यायिक निर्णयों की सत्यनिष्ठा से समझौता होता है-HC, हाईकोर्ट का FIR रद्द करने,गिरफ्तारी पर रोक से भी इनकार।
लखीमपुर- कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, कार चालक फरार बताया जा रहा है, मितौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग की घटना।
कानपुर- बीजेपी और कांग्रेस कार्य़कताओं में मारपीट का मामला, बीजेपी MLA महेश त्रिवेदी समेत सैकड़ों लोग थाने पहुंचे, बीजेपी विधायक ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
रूड़की- युवक ने नस काटक जाने देने की कोशिश की, हाथ की नस काटकर जान देने का किया प्रयास, हाथ की नस काटकर कमरे में किया खुद को बंद, पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल, हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली इलाके का मामला।
देहरादून- चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का फैसला, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात, उच्चाधिकारियों की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, बुधवार, गुरुवार को नहीं होंगे ऑफलाइन पंजीकरण, प्रत्येक जनपद में 100 अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात, उत्तरकाशी में एक अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी की तैनाती।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |