अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ-उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन में सीएम धामी, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे- धामी, देश में तेजी से विकास कार्य हुए है- धामी, 2047 तक देश विकसित भारत बनेगा- धामी, भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था-धामी, उत्तराखंड के विकास में मोदी जी अहम योगदान-धामी, बीजेपी नेता नीरज सिंह,मेयर सुषमा खर्कवाल मौजूद, भारत की सेना मजबूत हुई है- सीएम धामी, 2014 से पहले घोटाला घपला होता था- सीएम धामी, हर रामभक्त चाहता था राम मंदिर बने- सीएम।
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, पीएम मोदी को देशभर में अपार जन समर्थन-सीएम, विपक्ष का सारा प्रोपोगैंडा विफल हो गया है- सीएम, लोकसभा चुनाव में विपक्ष की पराजय सुनिश्चित-सीएम, हताश विपक्ष मोदी जी की आयु का बहाना बना रहा है, विकसित-आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना सिद्ध हो रही, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पनाएं सिद्ध हो रही हैं, मोदी जी 140 करोड़ भारतीयों के सर्वमान्य नेता हैं-CM, हमें गर्व है कि हम मोदी जी के परिवारीजन हैं-CM.
लखनऊ -ग्रामीणों ने मिड डे मील चोरी का राशन पकड़ा, पिकअप से राशन ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा , ग्रामीणों ने स्कूल के मैनेजर को भी सूचना दी, स्कूल मैनेजर ने पुलिस को लिखित तहरीर भेजी, रहीमाबाद थाना प्रभारी ने नहीं दर्ज की शिकायत, जनता हायर सेकेंडरी स्कूल खड़ौवा का मामला।
लखनऊ-गृह मंत्री अमित शाह का कल का कार्यक्रम, प्रतापगढ़, रायबरेली, गोंडा के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री, दोपहर 12 बजे महेशगंज, प्रतापगढ़ में होगी जनसभा, दोपहर 1 बजे राजकीय मैदान रायबरेली में जनसभा , दोपहर 3 बजे सिविल लाइन गोण्डा में जनसभा होगी
लखनऊ – सरकारी भूमि कब्जाने वाले पर एफआईआर दर्ज, वरदान लॉन द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया था, राजस्व टीम के सीमांकन में वरदान लॉन का कब्जा मिला, जोन 7 की ग्राम उत्तरघौना गाटा संख्या 240 का मामला।
लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का अमेठी दौरा कल, दोपहर 2 बजे स्मृति ईरानी के लिए करेंगे जनसभा, अमेठी के गौरीगंज इलाके में होगी विशाल जनसभा।
हापुड़ -हापुड़ गुरुद्वारे के अंदर हत्या से हड़कंप, मारपीट के बाद बुजुर्ग की हत्या की गई, कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था आरोपी, आरोपी ने मारपीट कर बुजुर्ग की हत्या की, मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी, नगर कोतवाली के अतरपुरा गुरुद्वारे का मामला।
लखनऊ-UPMRC की भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित, 439 पदों के लिए 3 दिन, 9 चरणों में हो रही परीक्षा, 18 शहरों के 57 केंद्रों में आयोजित की जा रही परीक्षा, पहले दिन 80% से अधिक आवेदक परीक्षा देने पहुंचे, इलेक्ट्रिकल, जनसंपर्क, आई.टी, एकाउंट्स के लिए परीक्षा।
लखनऊ- UPRNN के APM संजय सिंह की लोकायुक्त जांच शुरू, भ्रष्टाचार की शिकायत पर लोकायुक्त ने शुरू की जांच, उप लोकायुक्त ने प्रमुख सचिव PWD से मांगी रिपोर्ट, 3 जून 2024 तक प्रमुख सचिव PWD देनी होगी रिपोर्ट, उप लोकायुक्त ने APM संजय सिंह से 3 जून तक मांगा जवाब, आय से अधिक सम्पत्ति की जांच ED,विजिलेंस से कराने की मांग, कानपुर एयरपोर्ट के निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का है आरोप।
लखनऊ-फिल्मी स्टाइल में तीन चेन स्नैचर्स अरेस्ट, लड़की की बहादुरी से चेन स्नैचर्स हुए अरेस्ट, लड़की ने स्कूटी से तीन स्नैचर्स को गिराया, शोर मचाकर पुलिस को बुलाकर कराया अरेस्ट, मोबाइल और चेन छीनने का तीनों पर आरोप, कुंदन,सचिन,निखिल को पुलिस ने किया अरेस्ट, पुलिस आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड खगालने में जुटी, लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्र का मामला।
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल का कार्यक्रम, बाराबंकी और मोहनलालगंज में अखिलेश करेंगे प्रचार, दोपहर 12.30 बजे बाराबंकी में करेंगे जनसभा, मौरंग मंडी का मैदान सदर में चुनावी जनसभा होगी, दोपहर 1.50 बजे मोहनलालगंज प्रत्याशी के लिए रैली, अंधे की चौकी, कसमंडी रोड मलिहाबाद में जनसभा।
लखनऊ- इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस , बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं को गुलाम बनाया-IOC, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को IOC दे रहा भरपूर समर्थन , बीजेपी किसान, महिला और युवा विरोधी है-मोहिंदर।
लखनऊ- बिल्डरों ने व्यापारी को धमका कर मांगी रंगदारी, वजीरगंज कोतवाली में व्यापारी ने केस दर्ज कराया, बिल्डर और साथियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, व्यापारी की सम्पत्ति खरीदने के लिए पूर्व में एग्रीमेंट किया, पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
लखनऊ- साइबर ठगों से 3 लाख से ज्यादा की रकम वापस कराई, साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित की रकम वापस कराई, ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर ठगी थी रकम, ज्यादा लाभ की लालच में पीड़ित के खाते से गई थी रकम, साइबर क्राइम सेल ने त्वरित कार्रवाई कर लौटाई रकम।
लखनऊ- दुबग्गा थाना पुलिस को मिली सफलता, युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी अरेस्ट, 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी किया अरेस्ट, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देने का आरोप, लखनऊ निवासी समीर खान हुआ अरेस्ट।
बदायूं – 3 पुलिसकर्मियों पर लूट का मुक़दमा दर्ज करने का आदेश, दारोगा, 2 पुलिस सिपाहियों समेत 3 पर केस का आदेश, डकैती कोर्ट ने दिया लूट का मुक़दमा दर्ज करने का आदेश , पीड़िता ने 1 लाख रूपये लूटने का आरोप लगाया था, रूपये लूटने का आरोप लगाते हुए दिया था प्रार्थनापत्र, दारोगा राजदीप, सिपाही अंकित और अनुज़ पर आरोप, घर में घुसकर मारपीट कर तलाशी ली गई थी- पीड़िता, बदायूं के इस्लामनगर थाने का पूरा मामल।
मुरादाबाद-कार सवारों ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दंपति और बच्ची हुई घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कार की टक्कर का वीडियो CCTV कैमरे में कैद, मझोला थाना क्षेत्र के मझौली चौराहे की घटना।
मऊ -सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर का बयान, भाजपा सरकार को घेरते नजर आए अरविंद राजभर, यूपी में भी दिल्ली मॉडल के विद्यालय होने चाहिए-अरविंद, मिड डे मिल योजना सरकार को बंद करनी चाहिए-अरविंद, बच्चे स्कूलों में जाकर बर्तन धुलते है-अरविंद, जीते तो सारी बातें प्रधानमंत्री जी तक पहुंचेंगी-अरविंद, ‘मैं जीता तो जातीय जनगणना पर जमकर बात होगी।
जालौन- पुलिस ने गौ तस्कर के खिलाफ की NSA की कार्रवाई, गौ तस्कर मुन्ना उर्फ अफसर पर NSA की कार्रवाई, 14 दिसम्बर को पुलिस की तस्करों से हुई थी मुठभेड़, गायों से भरी लोडर के साथ 4 तस्कर अरेस्ट हुए थे, अबतक 3 गौ तस्करों के खिलाफ NSA की कार्रवाई, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला।
गाजीपुर- लापरवाही बरतने पर 8 मजिस्ट्रेट पर FIR हुई दर्ज, चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित थे सभी आठ मजिस्ट्रेट, सभी मजिस्ट्रेट पर सदर कोतवाली में FIR हुई दर्ज, स्टेटिक,फ्लाइंग और स्क्वॉयड मजिस्ट्रेट पर भी FIR, जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर FIR हुई दर्ज।
कानपुर-दुष्कर्म का आरोपी रोहिड अरोड़ा गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म, TS मोटर वाले रोहित अरोड़ा की हुई गिरफ्तारी, लखनऊ पुलिस ने कानपुर से किया गिरफ्तार, अपने रसूख़ के बल पर बच रहा था रोहित अरोड़ा।
बुलन्दशहर- पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी, मृतक महिला के मुंह और गले पर चोट के निशान मिले, पुलिस-फॉरेंसिक यूनिक मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा, सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफागढ़ी का मामला।
बाराबंकी- संदिग्ध हालत में बंद घर में मिला दम्पति का शव, कुछ दिनों से मकान में बाहर से बंद था ताला, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर बरामद किए शव, बदायूं जनपद के उझानी के रहने वाले थे दंपति, 6 महीने पहले मकान खरीद कर रह रही थी दम्पति, देवा कोतवाली क्षेत्र के लालापुर मोहल्ला का मामला।
देवरिया-नाले में युवक का मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका , नाले से बाहर निकाला गया युवक का शव , सदर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास की घटना।
बलरामपुर – चोरी की खबर चलने के बाद मुकदमा दर्ज , श्रीदत्तगंज पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की तेज, श्रीदत्तगंज क्षेत्र में चोरों ने 3 घरों में चोरी की थी।
दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह का PM मोदी से सवाल, ‘बताएं 75 साल में रिटायरमेंट उनपर लागू होता है या नहीं?’, क्या PM सत्ता के लालच में अपना नियम तोड़ेंगे- संजय ,, 4 जून भाजपा हार रही है- संजय सिंह।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |