Written by
पंजाब में अब कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को मिली धमकी, कहा- सूरी गया है, अब तू तैयार रह
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद लुधियाना में कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड को जान से मारने की धमकी मिली है. कांग्रेस नेता मंड को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने विदेशी मोबाइल नंबर से फोन व व्हाटसएप पर धमकी दी है. मंड ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस को शिकायत दी है.
मंड ने बताया कि उन्हें पिछले महीने 21 और 22 अक्तूबर को भी धमकी दी गई थी. कांग्रेस नेता मंड ने बताया कि उसे भेजे गए मैसेज में लिखा है कि तेरा समय आ गया है. तू अब अपने रब को याद कर ले. अब तेरी बारी है. तू बहुत बोल लिया है। अब सूरी गया, तू तैयार रह. तेरे पीछे लगा हूं, तू कितने दिन जिंदा रहेगा. तेरे सिर में गोली मारेंगे, चाहे जितनी सुरक्षाकर्मी ले लें।