Written by
रिक्शा चालक ने सिपाही को दांत से काटा
लखनऊ। वजीरगंज थाने के सिपाही को रिक्शा चालक ने दांतो से काटकर किया घायल। क्रिश्चियन कॉलेज चौकी पर तैनात सिपाही प्रेम चंद्र को रिक्शा चालक ने बुरी तरह घायल किया। घायल आवस्था में सिपाही को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। रिक्शा चालक को लिया गया हिरासत में।