पीएम के साइकिल वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले; ‘जनता ने खड़ी कर दी है खटिया, इसलिए बयान आ रहे है घटिया
क्या साइकिल आतंकवाद की निशानी है? जी हाँ ऐसा ही कुछ बयान दिया चौथे चरण के लिए यूपी के हरदोई में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने। उन्होंने समाजवादी पार्टी के निशान साइकिल का जिक्र करते हुए उसे आतंकवाद से जोड़ दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर अब तक का सबसे बड़ा और गंभीर हमला कर किया है। उन्होंने सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल को आतंकवाद से जोड़ दिया। पीएम ने कहा कि इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था।
पीएम मोदी के इस बयान पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के इस बयान पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने पीएम पर हमला करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनता में 440 वोल्ट का करेंट चल रहा है। ये भारतीय जनता के लोग नहीं समझ पा रहे है। सपा मुखिया ने अपने ही अंदाज़ में चुटकी लेते हुए शायराना अंदाज़ में कहा ‘जनता ने खड़ी कर दी है खटिया, इसलिए बयान आ रहे है घटिया।
इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर अपने चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर विस्तार से बताया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।









