सिगमा न्यूज़ के संपादक की गाड़ी के ऊपर हमला
पत्रकार शैलेन्द्र कुमार जो की गाड़ी चला रहे थे उनको मारा पीटा गया और उनका पर्स लेकर अपराधी फ़रार
लखनऊ ।सिग्मा न्यूज़ के संपादक मोहम्मद बिलाल किदवई कल शाम साढ़े नौ बजे के क़रीब मोहनलाल गंज से अपने निवास आ रहे थे तभी शहीद पथ क्रॉस करते हुए कमता की तरफ़ आगे बढ़ें 1 सफ़ेद रंग की गाड़ी ने आगे लगा के कुछ अबशब्द बोल कर गाड़ी रुकवाई ।
जैसे ही कार ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और शिशा खोला उसमें से 4 पाँच लोग निकले और मारना शुरू कर दिया ।
संपादक जी भी गाड़ी में ही बैठे हुए थे जब तक वह कुछ समझ पाते सब लोग वापस गाड़ी में बैठके फ़रार हो गए।गाड़ी में शैलेन्द्र कुमार का पर्स डैशबोर्ड पर रखा था जिसको वो लोग झपट कर अपने साथ ले के चले गए । जानना यह है कि पत्रकारों के ऊपर ऐसा हमला क्यों हो रहा है जबकि गाड़ी के ऊपर सिग्मा न्यूज़ का स्टीकर और माइक आइडी भी रखी हुई थी। चिनहट थाने पर दी गयी तहरीर पुलिस हमलवारो की तलाश में जुटी।