Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

लखनऊ– मलिन बस्तियों में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन टेस्टिंग नहीं हो रही थी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

लखनऊ– मलिन बस्तियों में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन टेस्टिंग नहीं हो रही थी।

खबर को संज्ञान लेते हुए आज जिला प्रभारी रौशन जैकब इन बस्तियों में निरीक्षण पर निकलीं। साथ ही अपने सामने टेस्टिंग और दवा वितरण शुरू कराया। रौशन जैकब ने बीमार लोगों से बातचीत की। उनकी समस्याएं पूछीं। बच्चों में बिस्कुट भी बांटें। टेस्टिंग टीमें मलेसेमऊ, मकदूमपुर, कंचनपुर, अकबरनगर, बालू अड्डा, जानकीपुमर, जुगौली के पास बनी बस्तियों में पहुंचीं। प्रभारी अधिकारी सबसे पहले बालू अड्डा स्थित असमिया बस्ती, ऐशबाग स्थित सन्त सुदर्शन पूरी कालोनी, सीएचसी ऐशबाग के निरीक्षण पर पहुंची। उन्होंने नगर निगम की टीमों को सैनिटाइजेशन के भी निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी अधिकारी ऐशबाग की संत सुदर्शन पुरी कालोनी पहुंचीं। मौके पर नगर निगम सैनिटाइजेशन कर रहा था। आरआरटी टीम ने गांधी पार्क में शिविर लगाकर टेस्टिंग और दवा बांटने का कार्य किया। यहां भी रौशन जैकब कई घरों में गईं और बताया कि टेस्टिंग हो रही है। जिनको भी जुखाम, बुखार या खांसी है वे टेस्ट जरूर करवाएं।

Advertisement Box

गरीबों तक राहत पहुंचाने के लिए एनजीओ की मदद
बस्तियों में लोग टेस्टिंग के लिए आगे आएं और प्रत्येक बीमार को दवा मिले इसके लिए जिला प्रभारी ने पीसीएस अधिकारी अपूर्वा यादव को जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने स्वंय सेवी संगठनों से सम्पर्क कर मलेसेमऊ, मकदूमपुर, कंचनपुर, अकबरनगर, बालू अड्डा, जानकीपुरम व जुगौली आदि बस्तियों में कोविड टेस्टिंग एवं दवा वितरण कैम्प लगाए गए।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp