
Written by
Bureau Report
नई दिल्ली : योगी सरकार के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, UP पुलिस को मिला स्कॉच अवार्ड
महाकुंभ ICCC और मेटा सुसाइडल अलर्ट को पहचान मिली। META अलर्ट ने 1800 से अधिक लोगों की जान बचाई।
UP पुलिस को नई दिल्ली में शनिवार को आयोजित 105वें स्कॉच समिट कार्यक्रम में महाकुम्भ-25 में स्थापित ICCC इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एवं UP पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर की META सुसाइडल अलर्ट से संबंधित अभिनव पहल को वर्ष-25 के प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड (श्रेणी-गोल्ड) से सम्मानित किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “Governing Viksit Bharat” रही। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है।









