
यूपी बॉर्डर पर चंद्रशेखर आज़ाद और पुलिस में भिड़ंत, मेरठ जाने पर अड़े नगीना सांसद
गाजियाबाद। नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को गाजियाबाद पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर मेरठ जाने से रोक दिया। वे मेरठ में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे।
पुलिस के रोकने पर चंद्रशेखर आज़ाद मेरठ जाने पर अड़ गए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एनएच-9 और दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात को देखते हुए सुरक्षा कारणों से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं चंद्रशेखर आज़ाद ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर पीड़ित दलित परिवार से मिलने से रोका जा रहा है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।









