
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘भारत किसी पर बंदूक तानकर समझौते नहीं करता’ उन्होंने साफ कहा कि भारत समानता और पारस्परिक सम्मान के आधार पर ही व्यापारिक समझौते करता है।
गोयल ने बताया कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा- हम अपने हितों से समझौता नहीं करेंगे। हर डील हमारे किसानों, उद्योगों और युवाओं के लिए लाभकारी होनी चाहिए। वाणिज्य मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि भारत अब हाई टैरिफ वाले बाज़ारों से हटकर नए और संभावनाशील बाजारों की ओर रुख कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ व्यापार विस्तार की दिशा में काम कर रही है ताकि निर्यातकों को विविध बाजार मिल सकें। पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत नींव पर खड़ी है और देश अब “निर्माता नहीं, नेता बनने की दिशा में” बढ़ रहा है। उन्होंने कहा—“विश्व को भरोसा है कि भारत ईमानदारी, पारदर्शिता और साझेदारी के साथ आगे बढ़ता है। हम किसी पर दबाव डालकर नहीं, बल्कि विश्वास बनाकर व्यापार करते हैं।”
गोयल ने आगे कहा कि भारत की निर्यात नीति ‘मेक इन इंडिया, ट्रेड विथ ट्रस्ट’ की भावना पर आधारित है और सरकार का लक्ष्य 2030 तक निर्यात को दोगुना करने का है।








