
IPS पूरन सुसाइड केस में एक्शन, DGP शत्रुजीत कपूर समेत 14 अधिकारियों पर केस दर्ज
चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ा एक्शन लिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आईपीएस पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को अपने आवास पर आत्महत्या की थी। उनके पास से मिला सुसाइड नोट कई उच्च अधिकारियों के नाम उजागर करता है। इस मामले में मृतक की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार, ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी।
एफआईआर में जिन अधिकारियों के नाम शामिल हैं, उनमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी अमिताभ ढिलों, आईजी पंकज नैन, एसपी नरेंद्र बिजारणिया, पूर्व डीजीपी मनोज यादव और पीके अग्रवाल जैसे अधिकारी शामिल हैं।
मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने छह सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है, जिसकी कमान एक आईजी-रैंक अधिकारी को सौंपी गई है। SIT अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने तक प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।