ईरान के रक्षा मंत्री का कड़ा रुख: “हमें सीजफायर पर भरोसा नहीं, हमला हुआ तो जवाब निर्णायक होगा”

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
तेहरान। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अज़ीज़ नासिरज़ादेह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि ईरान को मौजूदा संघर्षविराम (सीजफायर) पर कोई भरोसा नहीं है और यदि उस पर हमला होता है, तो उसका जवाब निर्णायक और कुचल देने वाला होगा। उनका यह बयान इज़राइल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के बीच आया है, जब पश्चिमी देशों की मध्यस्थता से युद्धविराम लागू करने की कोशिशें की जा रही हैं।
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन किसी भी “सैन्य दुस्साहस” को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “हमें इस तथाकथित सीजफायर पर कोई भरोसा नहीं है। दुश्मन कब धोखा दे दे, कहा नहीं जा सकता। हम हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
ईरान ने हाल ही में अपनी रक्षा क्षमताओं में इज़ाफा करते हुए नई मिसाइल प्रणालियाँ और आधुनिक सैन्य उपकरण सक्रिय किए हैं। इसमें “क़ासिम बसीर” जैसी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं, जो दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साध सकती हैं। मंत्री ने कहा कि ईरान ने विभिन्न परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए हर मोर्चे पर जवाब देने की तैयारी कर रखी है।
ईरान का यह बयान क्षेत्रीय अस्थिरता को और गहरा सकता है। पश्चिम एशिया पहले से ही तनाव के मुहाने पर खड़ा है और इस बयान के बाद अमेरिका, सऊदी अरब और तुर्की जैसे देशों पर शांति बनाए रखने का दबाव बढ़ सकता है। इज़राइल और ईरान के बीच मिसाइल झड़पों और तीखे बयानों ने हालात को और गंभीर बना दिया है।
ईरान के इस रुख से यह साफ हो गया है कि वह किसी भी हमले को हल्के में नहीं लेगा और पूरी सतर्कता के साथ जवाब देने को तैयार है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |