अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे को लेकर पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “विमान जिस तरह से क्रैश हुआ और आग लगी, उसे देखते हुए किसी यात्री का बच पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।” हादसा दोपहर करीब 1:39 बजे हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकराया और जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा और आग की चपेट में आ गया।
कमिश्नर मलिक ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। लेकिन अब तक निकाले गए अधिकांश शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। हादसे के बाद इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया गया है और चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।
एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, CRPF और RAF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर +91-9974111327 जारी किया है ताकि परिजन अपने अपनों की जानकारी प्राप्त कर सकें। हादसे को लेकर पूरे राज्य में शोक की लहर है।