03/03/2025

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

**यूपी विधानसभा बजट सत्र: विधेयकों पर विपक्ष का विरोध, विभागीय बजट पर चर्चा जारी**

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहेगा। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की ओर से सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास संशोधन विधेयक 2025 को सदन के पटल पर रखेंगे, जिस पर कांग्रेस विरोध करेगी। विधायक आराधना मिश्रा मोना और वीरेंद्र चौधरी इसे प्रवर समिति को भेजने की मांग करेंगे, ताकि इसे एक महीने के भीतर विचार कर प्रस्तुत किया जा सके।

इसके साथ ही, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान संशोधन विधेयक 2025 को पेश करेंगे और इसे पारित करने की मांग करेंगे। विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर भी चर्चा होगी। कृषि, जल शक्ति, सिंचाई, गन्ना एवं चीनी मिल, लघु उद्योग, नगर विकास और ऊर्जा विभागों के बजट पर विचार किया जाएगा।

विभागीय बजट में:

  • कृषि मंत्री: 9075 करोड़ 3 लाख 96 हजार रुपये का बजट।
  • जल शक्ति मंत्री: 14033 करोड़ 84 लाख 73 हजार रुपये का बजट।
  • गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री: 339 करोड़ 65 लाख 55 हजार रुपये का बजट।
  • लघु उद्योग मंत्री: 3209 करोड़ 84 लाख 24 हजार रुपये का बजट।
  • नगर विकास मंत्री: 22272 करोड़ 23 लाख 71 हजार रुपये का बजट।
  • ऊर्जा मंत्री: 53363 करोड़ 9 लाख 18 हजार रुपये का बजट।

सदन में पंचायती राज विभाग के ऑडिट रिपोर्ट भी पेश किए जाएंगे, जिनमें गोरखपुर मंडल के देवरिया जिले से जुड़ी पंचायतों के ऑडिट आपत्तियों और अन्य जिलों की रिपोर्ट शामिल हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!