भारत ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 में दर्ज की दूसरी जीत

😊 Please Share This News 😊
|
विशेष संवाददात लखनऊ उत्तर प्रदेश
भारत ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दर्ज की दूसरी जीत, विराट कोहली ने खेली नाबाद शतकीय पारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने शानदार नाबाद 100 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल (46) और श्रेयस अय्यर (56) ने अहम योगदान दिया। भारत ने 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया, जबकि पाकिस्तान की स्थिति मुश्किल हो गई है। भारत अब 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |