27/11/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ – यूपी पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय कार्य समिति, अध्यक्ष अवधेश वर्मा के नेतृत्व में हुई कर्मचारियों की बैठक, बिजली निजीकरण के विरोध का रोड मैप किया गया तैयार, 1 दिसंबर से राजनीतिक दलों के नेताओं के करेंगे मुलाकात, बिजली निजीकरण के विरोध पर मांगेंगे समर्थन-एसोसिएशन, ‘महाराष्ट्र में PPP मॉडल पर 18 रुपए प्रति यूनिट बिजली है’

लखनऊ – CCSI एयरपोर्ट ने साहस 2024 का आयोजन किया, वार्षिक पूर्ण पैमाने पर एयरोड्रम आपातकालीन अभ्यास, आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण था उद्देश्य, इस अभ्यास में एक परिस्थिति का अनुकरण किया गया, अभ्यास में विमान को रनवे 27 पर उतारा गया, विमान की आग बुझाई गई, यात्रियों को बचाया गया, अभ्यास 10.57 बजे शुरू हुआ और 12.06 बजे समाप्त हुआ

लखनऊ – यूपी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक, बूथ समिति,मंडल समिति,जिला संगठन के गठन पर चर्चा , 28 से 2 दिसंबर तक जिलास्तर पर कार्यशालाएं होंगी, संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश के पर्यवेक्षक विनोद तावड़े, प्रत्येक 3 जिलों के लिए एक केन्द्रीय र्यवेक्षक तय होगा, 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्षों का चयन, 16 से 30 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों का चयन होगा, एक बूथ अध्यक्ष के साथ 11 सदस्य भी बनाए जाएंगे, बूथ समितियों के अभिनंदन कार्यक्रम भी किए जाएंगे , बूथ समितियों के गठन का कार्य 5 दिसम्बर तक पूर्ण होगा, 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्ष का चयन, मंडल अध्यक्ष की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच होगी, जिलाध्यक्ष की आयु 45 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए , 27 दिसम्बर को बीजेपी बाल शहीद दिवस मनाएगी

लखनऊ – CM योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, महाकुंभ 2025 दिव्य और भव्य होगा- सीएम योगी, डिजिटल महाकुम्भ का नया मानक गढ़ेगा- सीएम, आम जनमानस की सहभागिता का प्रतीक बनेगा-CM, पवित्र कुम्भ स्नान से कोई वंचित नहीं होना चाहेगा-CM

उन्नाव – डीएम, एसपी के निर्देश पर आबकारी, पुलिस की कार्रवाई, विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे की मदद से कार्रवाई, ड्रोन से देखकर सई नदी के किनारे जंगलों में की गई कार्रवाई, टीम ने 700 किलोग्राम लहन और 8 भट्टियों को किया नष्ट, असोहा थाना क्षेत्र के सोहो राम नगर में की गई कार्रवाई

कन्नौज – स्पोर्ट्स@ एकेडमी के तहत होगा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, मंत्री असीम अरुण ने फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर दी जानकारी, बोर्डिंग मैदान में विधायक निधि से लगी रोशनी के बीच आयोजन, 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक फुटबॉल टूर्नामेंट, टूर्नामेंट में अंडर 14 और 19 की 11 टीम करेंगी प्रतिभाग

बलरामपुर – डीएम की अध्यक्षता में जिला@ वृक्षारोपण समिति की बैठक, जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएमe ने दिया निर्देश, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का सटीक आकलन हेतु सर्वे के निर्देश, वृक्षारोपण अभियान 2025 हेतु स्थलों3 का चिन्हीकरण का निर्देश

अमेठी – जिले के@ प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा पहुंचे तिलोई, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरणs सिंह के आवास पर पहुंचे, तिलोई में आयोजित श्रीराम कथा में पहुंचे प्रभारी मंत्री, सपा विधायक अभय सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सम्भावित दौरा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कथा सुनने पहुंच सकते हैं

अमेठी – मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के आवास पर श्री राम कथा, कथावाचक शांतनु जी महाराज लोगों से की अपील, ‘शोभायात्रा, वैवाहिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम करें बंद’, हम को एक जुट होना है – कथावाचक शांतनु जी महाराज, सनातन धर्म को मानने वाले लोगों से निवेदन- शांतनु जी, सड़कों पर भगवान के रूप में होने वाले डांस न कराए- शांतनु जी, ‘भारत-आर्यावर्त था, विश्व गुरु बनाने के लिए एक होना चाहिए’

अमेठी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बॉर्डर पर स्वागत, अम्बेडकरनगर से लखनऊ जाते समय जोरदार स्वागत , सपा नेता जयसिंह प्रताप की अगुवाई में हुआ स्वागत , अखिलेश यादव ने पार्टी को मजबूत करने का किया आह्वान

हमीरपुर – मौरंग के अवैध खनन पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, खान अधिकारी वशिष्ठ यादव ने 46.52 लाख का जुर्माना लगाया, खंड संख्या 21/1 चंडौत खंड पर की बड़ी कार्रवाई, नायब तहसीलदार,खान अधिकारी, लेखपाल ने की जांच, मौरंग खंड पर 5170 घनमीटर मौरंग अवैध पाया गया, डीएम की कार्रवाई से मौरंग कारोबारियों में मचा हड़कंप

महोबा – सिपाही के वायरल वीडियो पर यूपी कांग्रेस का ट्वीट, महोबा के सिपाही की बाइक फतेहपुर से चोरी हुई-कांग्रेस, घटना के एक हफ्ते बाद CO के कहने पर FIR हुई-कांग्रेस , एक सिपाही को FIR के लिए हाथ-पैर जोड़ने पड़ रहे हैं-कांग्रेस, जनता को कितनी परेशानी उठानी पड़ती होगी?-कांग्रेस, ‘भाजपा का मकसद प्रदेश को अपराध के कुएं में धकेलना है’, अब इसकी जद में खुद प्रशासन के लोग आ रहे- कांग्रेस

बिजनौर – CID के एक्टर दया ने सभी जिलावासियों को दी बधाई, सोशल मीडिया पर CID की टीम का वीडियो वायरल, बिजनौर के 200 साल पूरे होने पर CID टीम ने दी बधाई, CID के डायरेक्टर हैं बिजनौर के वासी ईश्वर , बताया 21 दिसंबर से दोबारा CID दर्शकों के लिए शुरु होगा

बरेली – रजिस्ट्री कराने आये प्रॉपर्टी डीलर से टप्पेबाजी, गाड़ी में रखे 25 लाख 81 हजार हुए गायब, रजिस्ट्री करा कर वापस लौटने पर व्यापारी को चला पता, आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस, कार का बिना लॉक तोड़े गाड़ी से निकाले रुपए, कोतवाली थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के सामने की घटना

जालौन – राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई को मिली परास्नातक की 22 सीटें, परास्नातक की सीटों को लेकर प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी थे प्रयासरत, राजकीय मेडिकल कॉलेज में अब बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं ,
नीट की दूसरी काउंसलिंग में सभी 22 सीटें हो जाएगी शामिल

एटा – मुआवजे की मांग को लेकर लोगों का विरोध मामला, खबर चलने के बाद SDM सदर,पुलिस मौके पर पहुंची, मथुरा से बरेली बन रहे हाईवे में भूमि अधिग्रहण मामला, लोगों को मुआवजा 6 माह पहले दे दिया गया है-SDM , जिन्हें मुआवजे पर आपत्ति है डीएम से अपील करें-SDM , जिनके घर कृषि भूमि में बने मुआवजा कृषि भूमि का मिलेगा-SDM, SDM सदर ने लोगों से घर खाली करने की कराई मुनादी

सहारनपुर – सहारनपुर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को अरेस्ट किया, फर्जी खनन अधिकारी बनकर छुड़वा पहुंचे थे ट्रक, फर्जी रिलीज ऑर्डर लेकर पहुंचे थे दोनों अभियुक्त, रिलीज ऑर्डर पर खनन अधिकारी के थे फर्जी साइन, शक होने पर पुलिस ने खनन अधिकारी से किया सम्पर्क, सहारनपुर के थाना नानौता पुलिस ने किया अरेस्ट, दोनों अभियुक्तों पर धोखाधड़ी का केस,जेल भेजे गए

फ़िरोज़ाबाद – चूड़ी व्यापारी की स्कूटी की डिग्गी से 5 लाख रूपये चोरी, एक्सिस बैंक से 5 लाख रूपये निकालकर लाया था व्यापारी , नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र एप्लीकेशन जमा करने गया था, लौटकर देखा स्कूटी की डिग्गी में नहीं थे 5 लाख रूपये , पीड़ित ने दी तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना उत्तर इलाके के नगर निगम परिसर का मामला

बदायूं – हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शादी के जयमाला कार्यक्रम में हुई थी हर्ष फायरिंग , दो व्यक्ति राइफल, रिवाल्वर से कर रहे थे फायर , आलापुर थाना क्षेत्र के गांव ग्योंती3 धर्मपुर का मामला

बदायूं – साली का अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल, पिता ने जीजा पर कराया मुकदमा दर्ज , पत्नी से दहेज उत्पीड़न का चल रहा था मुकदमा, जीजा फैसले के लिए बना रहा था दबाव , फेसबुक पर आपत्ति शब्द लिखकर फोटो किया वायरल , पुलिस ने आरोपी जीजा को किया गिरफ्तार , उसावां थाना क्षेत्र एक गांव का मामला

संभल – जामा मस्जिद सर्वे के बाद हिंसा का मामला, अगले 24 घंटों के लिए फिर से इंटरनेट बंद , रविवार दोपहर बाद से लगातार बंद है इंटरनेट, अफवाहों को रोकने लिए बंद किया गया इंटरनेट

मिर्जापुर – सोनभद्र के ब्लॉक प्रमुख पति के गुर्गों ने की फायरिंग, फत्तेपुर टोल पर बेखौफ दबंगों ने पिस्टल से फायरिंग की, 2 गाड़ियों से बिना टोल टैक्स दिए पार होना चाहते थे, जिला बदर आरोपी है ब्लॉक प्रमुख का पति राजन सिंह , अदलाहट पुलिस ने 7 नामजद समेत 9 पर किया केस दर्ज

दिल्ली – वक्फ को लेकर जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाया गया, बजट सेशन 2025 तक कार्यकाल बढ़ा दिया गया

देहरादून – 5 आईपीएस और 14 पीपीएस अफसरों का तबादला, सरिता डोभाल उत्तरकाशी की नई एसपी बनाई गई, धीरेंद्र गुंज्याल सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार बने, यशवंत सिंह को पुलिस अधीक्षक CID बनाया गया, अमित श्रीवास्तव को SP क्षेत्रीय अभिसूचना बनाए गए, ममता बोहरा को एसपी पुलिस मुख्यालय बनाया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!