Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

Author Image
Written by

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

गोरखपुर -सीएम योगी बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज पहुंचे , सीएम योगी ने परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास किया , 55.43 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, 55.43 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रों को टैबलेट वितरण किया , स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरण, MBBS और पैरामेडिकल छात्रों को टैबलेट का वितरण किया।

लखनऊ-कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आरक्षण पर बयान, जो सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम उसके पक्षधर-ओपी राजभर, SC-ST के कोटे के अधिकारियों को आरक्षण की क्या जरूरत-राजभर, आरक्षण कमजोर लोगों के लिए है-ओपी राजभर, 27% आरक्षण में जिनको लाभ मिला वो मजबूत हो गए-राजभर, जो मजबूत हो गए उनको किनारे करना चाहिये-राजभर, अब जो जातियां पीछे हैं उनको आरक्षण मिलना चाहिए-राजभर, ये व्यवस्था यूपी ही नहीं पूरे देश में लागू हो-ओपी राजभर।

Advertisement Box

लखनऊ-काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी, दुबग्गा के काकोरी शहीद स्मारक में कार्यक्रम होगा , कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल , सीएम के दौरे को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने किया दौरा , संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने निर्देश दिये, व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित दिशा निर्देश दिये, सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था देखी।

लखनऊ – मुख्य सचिव की ओर से जिलों के अधिकारियो को निर्देश, स्वतंत्रता दिवस में हर घर तिरंगा को लेकर जारी हुए निर्देश, यूपी सरकार ने तिरंगा अभियान को लेकर जारी किए निर्देश, मुख्य सचिव ने प्रदेश भर के अफसर को दिए निर्देश, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, घरों, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय पर फहराएगा तिरंगा, समाजिक, शिक्षण संस्थानों पर भी फहराएगा तिरंगा, 13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान, राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए प्रयास , राष्ट्रीय ग्रामीण,शहरी आजीविका मिशन करेगा झंडों की व्यवस्था , राज्य हथकरघा निगम,विभिन्न एनजीओ अभियान से जुड़ेंगे, समस्त सरकारी कार्यालयों में खादी निर्मित ध्वज फहराए जाएंगे, शिक्षण संस्थानों में भी खादी निर्मित ध्वज फहराए जाएंगे, शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुन,पुलिस और PAC बैंड का होगा वादन , सरकारी,निजी सभी शिक्षण संस्थान अभियान में लेंगे भाग, प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित, पुलिस आयुक्त, एसपी, एसएसपी सीडीओ होंगे उपाध्यक्ष, अभियान के लिए जिले के सभी अधिकारी शामिल होंगे।

बलिया- SHO दिनेश पाठक द्वारा सिपाही को छुट्टी न देने का मामला, समय से इलाज न मिलने पर सिपाही की पत्नी की हुई मौत, सिपाही प्रदीप सोनकर के पास SHO ने 4 पुलिसकर्मियों को भेजा, पैसे देकर सिपाही का बयान बदलवाना चाह रहे SHO सिकंदरपुर, बिना किसी लिखा-पढ़ी के 4 पुलिसकर्मियों को कौशांबी भेजा था, SI शिवमूर्ति तिवारी, वीरेंद्र सिंह, विकाश और राहुल पाल को भेजा, चारों पुलिसकर्मियों ने पीड़ित सिपाही प्रदीप पर दबाव बनाया ,अफसरों की बिना अनुमति के पूरी रात थाने से गायब रहे चारों।

हरदोई- ईडी का अफसर बताकर युवक से की मारपीट, ठगी, अफसर बताकर युवक से मारपीट,93000 की ठगी की, ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी मैन का काम करता है पीड़ित ,10 लाख घोटाले का आरोप लगाकर 3 युवकों ने की मारपीट , पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों से ठगी के रुपए और एक कार बरामद की गई, हरदोई के सण्डीला क्षेत्र का मामला।

अलीगढ़ – धौर्रा माफी ग्रीन बेल्ट में बनाया गया था अवैध हॉस्पिटल, 2021 में हॉस्पिटल को ध्वस्त करने का आदेश दिया था, ADA अपने ही आदेश का नहीं कर पा रहा पालन, पर्यावरण समिति के प्रबंधन ने DM को दिया प्रार्थना पत्र, बकार हॉस्पिटल पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र।

मऊ – छापेमारी के बाद कोचिंग संचालक गिरफ्तार, बेसमेंट में चले प्रशासनिक छापेमारी के बाद गिरफ्तारी, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कोचिंग चल रही थी, कोचिंग संचालक था फरार, बड़े भाई को किया गिरफ्तार, मऊ के भीटी बायपास रोड का मामला।

रामपुर- रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई, यूनिवर्सिटी की 2 इमारतों को सील किया गया, कस्टोडियन की जमीन पर बने 2 भवन सील, पिछले दिनों शत्रु संपत्ति अभिरक्षक ने कराई थी पैमाइश, 25 जुलाई को भवन खाली करने का नोटिस मिला था, समय खत्म होने के बाद की गई सीलिंग की कार्रवाई।

मैनपुरी- कथावाचक के पुत्र ने महिला से की अभद्रता, थानाध्यक्ष मैनपुरी बनकर महिला से की अभद्रता, फर्जी एसएचओ मैनपुरी का ऑडियो हुआ वायरल, कथावाचक ब्रजेश शास्त्री का बेटा है माधव शास्त्री, तथाकथित ऑडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल, पूर्व में महिला ने शहर कोतवाली में दी है तहरीर, पीड़िता की शिकायती पत्र पर नहीं हो रही कार्रवाई, शहर कोतवाली के करहल चौराहे के पास का मामला।

कौशाम्बी- पत्थरगढ़ी के बाद भी महिला की ज़मीन पर कब्ज़ा, राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत से कब्ज़ा कराने का आरोप, पति-पत्नी ने शिकायतों की पर्ची की पहनी माला, माला पहन कर DM, SP के सामने पहुंचे पीड़ित पति पत्नी, DM ने मामले का संज्ञान लेकर निस्तारण के निर्देश दिए, सिराथू तहसील के बिसाहरा गांव का मामला।

मेरठ- कांवड़ यात्रा में डीजे को लेकर युवकों के दो गुट में भिड़े, गांव लौटने पर दोनों गुटों में जमकर मारपीट, हुई फायरिंग, एक गुट ने दूसरे गुट के घर पर हथियारों से बोला हमला, ग्रामीणों ने फायरिंग हमले की वारदात मोबाइल में की कैद, थाना पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई भी कार्रवाई, थाना किठौर क्षेत्र के कस्बे के मामला।

गोरखपुर- सिपाही अरुण कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अज्ञात कारणों से सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सिपाही ने किराए के मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया, 2019 बैच का सिपाही अरुण बड़हलगंज थाने पर तैनात था,. बड़हलगंज के सिधुआपार में आवास लेकर रहते थे मृतक सिपाही।

कौशाम्बी – ट्रॉमा सेंटर मे आई दरार को लेकर DM का बयान , जिला स्तर से टेक्निकल टीम का गठन किया गया, टीम ट्रॉमा सेंटर की गुणवत्ता की जांच करेगी, दो दिन में रिपोर्ट देने का DM ने निर्देश दिया, 2022 मे बनकर तैयार हुआ था ट्रॉमा सेंटर, 210.92 लाख की लागत से बना है ट्रॉमा सेंटर , सिराथू तहसील के नरसिंहपुर कछुवा का मामल।

नोएडा – एक मकान की छत भरभरा कर गिरने से मचा हड़कंप, किसी भी व्यक्ति के मौजूद न होने से हादसा होने से टला, लोगों ने नोएडा प्राधिकरण पर लगाया लापरवाही का आरोप, प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कॉलोनी में जर्जर पड़े कई मकान, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे किसी हादसे का इंतजार, नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के श्रमिक कुंज कॉलोनी की घटना।

नोएडा – अंतरराज्यीय गिरोह का कक्कड़ गैंग से बढ़ी बरामदगी, कुख्यात सरगना सहित 3 चोरों को पुलिस ने लिया था PCR पर, चोरी की 5 गाड़ियां अलग-अलग जगहों से की बरामद, 1 गाड़ी नोएडा से बाकी NCR के अन्य शहरों से हुई थी चोरी, पुलिस ने हरियाणा के डीलर अन्नू को भी किया गिरफ्तार, 1 सप्ताह के लिए पुलिस ने लिया था तीन चोरों का रिमांड, थाना सेक्टर 113 पुलिस ने किया खुलासा।

कुशीनगर – घर से नाराज युवक ने नदी में लगाई छलांग, पनियहवा पुल से नारायणी नदी में लगाई छलांग, नदी के तेज बहाव में लापता हुआ 17 वर्षीय नौशाद , खड्डा थाना क्षेत्र के पास नारायणी नदी की घटना।

लखीमपुर- डबल मर्डर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे आईजी रेंज, लखनऊ से खीरी के लिए रवाना हुए IG प्रशांत कुमार, भीरा के रणा देवरिया में हुआ है डबल मर्डर।

केदारनाथ – गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी पहुंचे सोनप्रयाग,रामपुर, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य का किया निरीक्षण , सांसद अनिल बलूनी ने हेलीकॉप्टर से किया निरीक्षण, आपदा प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को दिए निर्देश।

डोईवाला – मारपीट के मामले को लेकर थाने के बाहर लोगों का हंगामा, हाईवे जाम कर जल्द मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग,मामला बिगड़ता देख पुलिस ने किया आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,बीते रोज डोईवाला के युवक से कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जल्द कार्रवाई न होने से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा।

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp