27/10/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊
अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- श्री अन्न महोत्सव में मंत्री राकेश सचान का बयान, देश में श्री अन्न का ही प्रयोग किया जाता था- सचान,‘हरितक्रांति से पैदावार बढ़ी, लेकिन स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ी’,‘श्री अन्न के प्रोडक्ट्स को MSME विभाग प्रोत्साहित कर रहा.’

लखनऊ-गोसाईंगंज के सिखानपुर में शिवपाल का स्वागत,शिवपाल यादव का सपा नेताओं ने स्वागत किया, 2024 में इंडिया गठबंधन BJP को हराएगी- शिवपाल,BJP यूपी से हारी तो पूरे देश से हट जाएगी- शिवपाल, 10 साल में कोई वादा BJP ने पूरा नहीं किया- शिवपाल.

चित्रकूट- सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष का शताब्दी वर्ष, मैं सभी का मंगलाशासन करता हूं-रामभद्राचार्य, आज मेरे हर्ष की सीमा नहीं है- रामभद्राचार्य, मैं खुद को दृष्टिबाधित नहीं मानता हूं-रामभद्राचार्य, जीवन के 5 वें वर्ष में पूरी गीता कंठस्थ कर ली-रामभद्राचार्य, मैंने जगतगुरु की पूरी योग्यता प्राप्त की-रामभद्राचार्य, मैंने अबतक 230 पुस्तकें लिखी है- रामभद्राचार्य, ‘मैंने भगवान से भी कह दिया मुझे आंख नहीं चाहिए’, मुझे हमेशा भारत में ही जन्म चाहिए-रामभद्राचार्य, मैंने 7वें वर्ष में पूरी रामायण याद की थी-रामभद्राचार्य, भारत क्या है लोग समझ नहीं पाए है-रामभद्राचार्य, भारत 3 शब्दों को मिलकर बना है-रामभद्राचार्य, ‘उसी भारत को हम विकसित भारत बनाने जा रहे हैं’, इसका श्रेय मेरे मित्र को जाता है-रामभद्राचार्य, मैंने केवल शास्त्र में विश्वास करता हूं-रामभद्राचार्य, n’रामचरित मानस को ही राष्ट्र ग्रंथ होना चाहिए’

चित्रकूट- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, तुलसी पीठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनका जीवन तपे हुए संत की तरह था-पीएम, हम अरविंद भाई की शताब्दी मना रहे है-पीएम, ये जरुरी हम उनकी प्रेरणा की आत्मसात करें-PM, देश की अर्थव्यस्था में उनकी अहम भूमिका रही-PM, ‘कृषि के क्षेत्र में भी उनके काम की सराहना होती है’, उनके काम को लोग आज भी याद करते हैं-पीएम, देश के बड़े बैंकों को भी उन्होंने नेतृत्व दिया-पीएम, उन्होंने जीवन में समाज पर अलग छाप छोड़ी-PM, हमारे कमाए धन का सबसे प्रभावी संरक्षण त्याग है-PM, अरविंद भाई ने इसे मिशन बनाकर काम किया-PM, उनके किए हुए कार्य एक सामान्य प्रयास नहीं है-PMm, ‘ग्रामीण महिलाओं को ग्रामीण उद्योग की ट्रेनिंग मिल रही’

सहारनपुर – मारपीट में घायल बहू की हुई मौत, सास ने बहू के साथ की थी मारपीट, मेरठ के अस्पताल में भर्ती थी घायल बहू, सास ने बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सिलबट्टा मारकर गर्भवती बहू को उतारा मौत के घाट, मृतक स्वाति त्यागी की एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी, घरेलू विवाद में सास ने बहू के सिर पर किया वार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, हत्यारी सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना बड़गांव इलाके के जड़ौदा पांडा की घटना.

गाजीपुर- माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गैंगेस्टर मामले में MP-MLA कोर्ट से 10 साल की सजा, मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा,5 लाख का जुर्माना, 26 अक्टूबर को कोर्ट ने मुख्तार को दिया था दोषी करार, हत्या और हत्या के प्रयास मामले में 10 साल की सजा, 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के हुई थी कपिलदेव की हत्या, मीर हसन ने हत्या के प्रयास का दर्ज कराया था केस, 2010 में दोनों मामलों को मिलाकर बना था गैंगचार्ट, करंडा थाने में मुख्तार पर दर्ज था गैंगस्टर का केस.

बाराबंकी- माफिया मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी, गैंगस्टर मामले में MP-MLA कोर्ट में मुख्तार की पेशी, मुख्तार अंसारी ने खुद के बीमार होने का हवाला दिया, वकील रणधीर सिंह सुमन के जरिए दिया प्रार्थना पत्र , बांदा जेल में समुचित इलाज न होने की कही बात,m इलाज कराने को लेकर आदेश जारी करने की लगाई गुहार, खुद को बीमारियों से पीड़ित होने का दिया हवाला.

मुजफ्फरनगर – अस्पताल में भर्ती लड़की के साथ छेड़खानी, अस्पताल के स्टाफ पर लगा छेड़खानी का आरोप, रात के समय डॉक्टर के कंपाउंडर ने की हरकत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई आरोपी की करतूत, डॉ डीबी गौतम डाईबिटीज सेंटर में भर्ती थी लड़क, पीड़ित की मां ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, नई मंडी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कन्नौज – सभासद ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पालिका मीटिंग के दौरान आत्मदाह का किया प्रयास, साथी सभासद ने दौड़कर छीनी पेट्रोल की बोतल, सभासद ने पालिका EO,कर्मचारियों पर लगाए आरोप, ईओ पर लगाया प्रताड़ित करने का भी आरोप, पालिका ईओ ने लगे आरोपों से किया इनकार, छिबरामऊ पालिका सभागार का मामला.

जालौन- 2 सिपाहियों पर लगा मारपीट का आरोप, युवक से मारपीट करने का लगा आरोप, भेड़ चौकी में तैनात हैं दोनों आरोपी सिपाही, सिपाही शिव सक्सेना और नीरज ने बेल्टों से पीटा, बाइक चोरी के आरोप में युवक को चौकी ले गए थे , पीड़ित युवक ने सिपाहियों की सीओ से की शिकायत m, उच्चाधिकारियों ने सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेड़ चौकी का मामला.

अलीगढ़ – किसानों की समस्या को लेकर डीएम से मुलाकात, भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुलाकात , ‘डीएपी के साथ लगेज में दिया जाता है अतिरिक्त सामान’, ‘अतिरिक्त सामान की किसानों को पड़ता है अतिरिक्त चार्ज’,डीएम और मुख्यमंत्री से किसानों को राहत देने की मांग.

जालौन- एआरटीओ ने चेकिंग में पकड़ा बालू भरा ओवरलोड ट्रक, एआरटीओ को जरूरी प्रपत्र नहीं दिखा पाया ट्रक चालक,ट्रक पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली में कराया दाखिल, एआरटीओ ने ट्रक पर लगाया 70 हजार का जुर्माना, जालौन नगर में की एआरटीओ ने कार्रवाई.

कन्नौज- आवारा सांडों की बीच सड़क पर हुई भिड़ंत, बीच में आई 4 गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त, 2 कार, 2 मोटरसाइकिलें हुई क्षतिग्रस्त,गाड़ियों को रौंदने का सीसीटीवी आया सामने,सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा देविन टोला का मामला.

अमेठी- मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत , 6 दिन पहले पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी मारपीट , परिजनों ने दबंगों के खिलाफ थाने में दर्ज कराया केस ,तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात,इन्हौना थाना क्षेत्र के अहमदाबाद पिपरी का मामला.

सोनभद्र- अपर भूमि संरक्षण अधिकारी ने लगाई फांसी, आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, सुसाइड नोट लिखकर मनीष पाल ने लगाई फांसी,विभागीय कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, भूमि संरक्षण अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा पर आरोप ,मनीष पाल ने लगाया उत्पीड़न करने का बड़ा आरोप, सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र में तैनात हैं मनीष पाल.

मऊ- इटौरा डोरीपुर ग्राम पंचायत चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट , ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना कार्य कराए लाखों रुपए का कर लिया भुगतान, फर्जी बिल वाउचर से कराया लाखों का फर्जी भुगतान, जांच में दोषी पाए जाने वाले पर होगी कानूनी कार्रवाई, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने दी जानकारी, घोसी ब्लॉक के इटौरा डोरीपुर का मामला.

अलीगढ़ – महंत की योगेश नाथ कोरी की मौत का मामला , दलित और सवर्ण समाज आये सामने, पुलिस कार्रवाई के विरोध में सवर्ण समाज पहुंचा थाने, नामजद लोगों के समर्थन में आया सवर्ण समाज, सवर्ण समाज के लोग थाना सासनी का घेराव करने पहुंचे.

आगरा – ज्वैलर्स लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी के गहनों के शौक पूरा करने को करते थे लूट, सर्विलांस, एसओजी, सिकंदरा पुलिस ने दबोचे 3 लुटेरे, मुठभेड़ के दौरान 1 अभियुक्त हुआ है घायल, सोने-चांदी के गहने, तमंचा, कारतूस, नगदी, बाइक बरामद, थाना सिकंदरा कुरकुंज क्षेत्र का है मामला.

मेरठ – गृह क्लेश के चलते युवक ने की आत्महत्या, सोनू ने घर मे फांसी लगाकर की आत्महत्या,k परिजनों ने कानूनी कार्रवाई कराने से किया इंकार, परिजनों ने शव को लेकर गए थे अस्पताल, थाना लालकुर्ती के मैदा मोहल्ले का मामला.

ललितपुर – सिंचाई विभाग का जिलेदार रिश्वत लेते अरेस्ट, जिलेदार 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लखनऊ, झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, टीम ने जिलेदार शहजाद अली खान को पकड़ा, कार्यालय में बैठकर किसान से ले रहा था रिश्वत , जिलेदार को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर पहुंची, ललितपुर के सिंचाई निर्माण खण्ड का मामला.

हाथरस- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्रा को मारी टक्कर, हादसे में छात्रा की मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजन नहीं उठने दे रहे हैं छात्रा का शव, हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चौबे की घटना.

चमोली – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए भगवान बद्रीनाथ के दर्शन, अलौकिक सुंदरता देख अभिभूत दिखे उपराष्ट्रपति, उत्तराखंड के राज्यपाल भी उनके साथ मौजूद रहे, वायुसेना के विशेष विमान से बद्रीनाथ आर्मी हेलीपैड पहुंचे, बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे.

दिल्ली- राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र, राजस्थान कांग्रेस ने 7 गारंटियों की घोषणा की, कॉलेज में पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप-टैबलेट,l हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी, 15 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा करने की गारंटी, ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की भी गारंटी, एक करोड़ परिवारों को पांच सौ रूपए में गैस सिलेंडर 

दिल्ली- संजय सिंह की 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ी, 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे संजय सिंह, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ाई।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!