गाज़ियाबाद : एसीपी सलोनी अग्रवाल पर जूठे कप मंजवाने का आरोप, होमगार्ड ने की कमिश्नर से शिकायत

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
गाज़ियाबाद : एसीपी सलोनी अग्रवाल पर जूठे कप मंजवाने का आरोप, होमगार्ड ने की कमिश्नर से शिकायत
गाजियाबाद : एसीपी वेब सिटी सलोनी अग्रवाल के खिलाफ होमगार्ड ने कमिश्नर को शिकायत दी है। साथ ही महिला सिपाही की भी शिकायत की गई है। होमगार्ड जसवीर ने लिखित शिकायत में जूठे कप उठाने और उन्हें मंजवाने का आरोप महिला एसीपी पर लगाया है।
क्या है पूरा मामला
होमगार्ड जसबीर ने पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी ड्यूटी क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में चल रही थी। सोमवार 9 अक्टूबर को उसकी ड्यूटी आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित एसीपी ऑफिस में लगा दी गई। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय थाना वेब सिटी एसएचओ एसीपी सलोनी अग्रवाल से मिलने ऑफिस आए। इस दौरान उन्हें चाय दी गई। चाय पीने के बाद वे चले गए। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने होमगार्ड जसबीर से कप उठाकर रखने के लिए कहा। इसके बाद एसीपी ऑफिस में तैनात सिपाही नीलम चौधरी ने कहा कि कप मांजकर रख दो। इस पर उन्होंने कहा कि वह फोर्स के जवान हैं और वह यह काम नहीं करेंगे।
एसीपी पर कार्रवाई की मांग
चिपियाना बुर्ज निवासी होमगार्ड जसबीर ने एसीपी सलोनी अग्रवाल और सिपाही नीलम चौधरी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। होमगार्ड द्वारा शिकायत करने के बाद देखना होगा कि पुलिस विभाग में एसीपी के खिलाफ गाजियाबाद कमिश्नर क्या एक्शन लेते हैं। होमगार्ड की शिकायत पर एसीपी रैंक के अधिकारी को दंडित किया जायेगा या फिर होमगार्ड के खिलाफ ही कोई कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |