अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
लखनऊ- CM योगी ने सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा की, जनसहयोग से ही सफल होगी सेफ सिटी परियोजना-CM, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों CCTV लगाएं-सीएम, सभी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में CCTV लगाएं-CM, 18 सेफसिटी वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी-CM, प्रथम चरण में 17 नगर निगम सेफ सिटी बनेंगे-सीएम, दूसरे चरण में 57 जिला मुख्यालय सेफ सिटी से जुड़ेंगे, तीसरे चरण में 143 नगर पालिका सेफ सिटी से जोड़ेंगी, एक हफ्ते में हर पुलिस थाने को करें CCTV से लैस-CM, सार्वजनिक परिवहन वाले चालकों का पुलिस सत्यापन.
लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के प्रयासों का असर, कानपुर, आगरा, लखनऊ, वाराणसी को 10 अवॉर्ड मिले, इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट-2022 में अवार्ड, मिलियन प्लस स्मार्ट सिटी में वाराणसी को प्रथम स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर आगरा स्मार्ट सिटी को तीसरा स्थान, बिल्ट इन्वायरमेंट श्रेणी में कानपुर को तीसरा स्थान मिला, रोजगार ट्रेनिंग सेन्टर कार्य में लखनऊ को तीसरा स्थान, आगरा को कोविड-19 में अभिनव कार्य के लिए अवॉर्ड, सिटी अवॉर्ट कैटेगरी में वाराणसी को प्रथम स्थान मिला, नेशनल स्मार्ट सिटी कैटेगरी में आगरा तीसरे स्थान पर.
लखनऊ- स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की स्वच्छ पाठशाला, 25 अगस्त से 2 नवंबर तक चलेगी स्वच्छ पाठशाला, स्वच्छ वातावरण,शरीर में मां सरस्वती का वास-निदेशक, ‘बंधन स्वच्छता का’ के साथ मनाएं रक्षाबंधन का त्योहार, आस-पास गंदगी न फैलाने का संकल्प लें- निदेशक, रील बनाकर निकाय अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, प्रचार-प्रसार कर बढ़ाई जाएगी जन-सहभागिता-निदेशक.
लखनऊ-निधि शुक्ला का बड़ा बयान, सुबह से हमें धमकी भरे 6 फोन आए- निधि, हमारी जान को खतरा बना हुआ है- निधि, अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगे-निधि, यूपी सरकार से निधि शुक्ला ने मदद की गुहार लगाई, अमरमणि के पास बड़ी राजनीतिक शक्ति-निधि, 20 साल में किसी ने मेरा पक्ष नहीं सुना-निधि, 20 साल में अमरमणि कभी जेल नहीं गया-निधि, अमरमणि की रिहाई पूरी तरह से गलत-निधि, मैं इस लड़ाई में बिल्कुल अकेली पड़ गई-निधि.
गोरखपुर- अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी रिहा,जेल से रिहा हुए त्रिपाठी दंपति, ,अमरमणि-मधुमणि की जेल से हुई रिहाई,20 साल पुराने मधुमिता हत्याकांड में काट रहे थे सजा,मधुमिता हत्याकांड के सजा याफता हुए रिहा,पूर्वांचल के अपराध में अमरमणि का बड़ा नाम रहा है,अपराध के जरिये मंत्री तक बन गए थे अमरमणि,जेल में अच्छे आचरण के कारण समय से पहले हुए रिहा,25-25 लाख के मुचलके पर छूटे पति-पत्नी,अभी उनकी तबीयत खराब है- अमनमणि,अमरमणि की न्यायिक अभिरक्षा खत्म हुई,अभी उनकी तबीयत खराब है- अमनमणि.
प्रतापगढ़- पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में हुई मुठभेड़, पुलिस-स्वाट टीम ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, लूट, छिनैती समेत अन्य मामले में था वांछित, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश, हिस्ट्रीशीटर सलमान से पुलिस पूछताछ में जुटी, लालगंज थाना के जलेशरगंज में हुई मुठभेड़.
एटा- दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना से इलाके में सनसनी, 8 लाख कैश, 12 लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ, घटना को अंजाम देकर चोर आसानी से हुए फरार, घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस जांच में जुटी, आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस, कोतवाली नगर क्षेत्र के किदवई नगर का मामला.
मेरठ- मेरठ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, पूर्व सांसद के बेटे पर दर्ज हुई एफआईआर, खौफनाक लव जिहाद मामले में FIR दर्ज, दर्ज एफआईआर में होटल क्रोम का जिक्र, होटल क्रोम में मात्र 48 घंटे की रिकॉर्डिंग उपलब्ध, घटना के समय की रिकॉर्डिंग गायब.
गोरखपुर- अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि का बयान, परिवार के लिए खुशी का दिन है- अमनमणि, ब्राह्मण चेहरे और राजनीति की बात नहीं करूंगा-अमन, मेडिकल रिपोर्ट के बाद डॉक्टर फैसला लेंगे-अमन, अभी वो बीआरडी मेडिकल में ही रहेंगे- अमन.
बस्ती- नहर में युवक का उतराता मिला शव, हत्या की जताई जा रही है आशंका, पिरैला गरीब गांव की नहर में मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सोनहां थाना क्षेत्र के पिरैला गांव का मामला.
मुजफ्फरनगर- मासूम छात्र को अन्य छात्रों से लगवाए तमाचे,एक के बाद छात्रों ने लगाए छात्र को तमाचे,मासूम रोता रहा, शिक्षिका पिटवाती रही,शिक्षका ने नंबरवार छात्रों से लगवाए तमाचे,छात्र के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,मंसूरपुर के खोब्बापुर नेहा पब्लिक स्कूल का मामला.
बाराबंकी- बाराबंकी में सरयू नदी का कहर जारी,नदी में समाया गांव का पक्का पंचायत भवन,नदी की धारा में कट गया पक्का पंचायत भवन,नदी में कटी लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन,बाढ़ प्रभावितों का सुरक्षित स्थानों पर पलायन,रामनगर तहसील के सरसंडा गांव का मामला.
कानपुर देहात – हेड कांस्टेबल की मां ने खुद का गला चाकू से रेता,खून से लथपथ महिला को परिजनों ने CHC पहुंचाया,CHC में डॉक्टर ने महिला को मृत किया घोषित ,मानसिक रोग से पीड़ित महिला ने गला रेतकर दी जान,थाना रूरा क्षेत्र के गांव अमौली का मामला.
फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक सवार में मारी टक्कर,टक्कर लगने से बाइक सवार महिला सड़क पर गिरी ,महिला सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से हुई घायल,थाना अमृतपुर के तहसील के सामने का मामला.
बदायूं- अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी बोलेरो कार, हादसे में वेल्डिंग मिस्त्री की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसावां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 का मामला.
सहारनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, ग्रामीणों ने महाराणा प्रताप चौक पर लगाया जाम, खेत मालिक पर करंट लगाकर हत्या का आरोप, थाना बड़ागांव क्षेत्र के मियागी गांव की घटना.
मुरादाबाद- पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, पत्नी के ही दुप्पटे से पति ने घोंटा गला, गला घोंटने से पहले दराती से किया हमला, पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सरेंडर, भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना की घटना.
चित्रकूट- नहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, पहाड़ी थाना क्षेत्र के लोहदा गांव का मामला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |