15/07/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- बारिश-बाढ़ को लेकर राहत आयुक्त ने दी जानकारी, 24 घंटे में प्रदेश में 10.2 MM औसत वर्षा हुई है, 1 जून से अब तक 246.2 MM औसत वर्षा हुई, गंगा, यमुना नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही, प्रदेश, भी तटबन्ध सुरक्षित हैं- राहत आयुक्त, किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है-आयुक्त, 11 जनपदों के 304 गांव बाढ़ से प्रभावित है-आयुक्त, NDRF-SDRF,PAC की 13 रेस्क्यू टीमें काम कर रहीं, 2450 ड्राई राशन किट वितरित की गई- राहत आयुक्त, 37182 लंच पैकेट भी वितरित किए गए-राहत आयुक्त.

लखनऊ- भूजल सप्ताह का कल शुभारंभ किया जाएगा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे शुभारंभ, 1090 चौराहे से अभियान का शुभारंभ होगा, भूगर्भ जल विभाग की ओर से भूजल सप्ताह का आयोजन, 16 से 22 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलेगा, सुबह 8 बजे 1090 चौराहे से पदयात्रा निकाली जाएगी, मानव श्रंखला बनाते हुए पदयात्रा निकाली जाएगी, गोमती रिवर फ्रंट मार्ग पर पदयात्रा निकाली जाएगी, लखनऊ से बांदा के लिए जल मैराथन को भी हरी झण्डी दिखाई जाएगी.

लखनऊ- पहली बारिश में गिरा महिला का मकान, आसमानी आफत के बाद प्रशासनिक गाज, महिला से लेखपाल ने मांगे 5 हजार रुपए, रिपोर्ट भेजने के नाम पर मांगे 5 हजार रुपए, महिला से लेखपाल प्रीति सिंह ने मांगी रिश्वत, महिला ने समाधान दिवस में ADM से की शिकायत, बीकेटी के मदारीपुर गांव निवासी है पीड़िता.

लखनऊ- भिठौली ओवरब्रिज का 17 जुलाई को लोकार्पण कार्यक्रम , जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, महर्षि यूनिवर्सिटी स्थित कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में, पर्याप्त साफ सफाई और घास की कटाई कराने के दिए निर्देश.

लखनऊ- विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस का आयोजन, मोहनलालगंज में होगा भूमि विवाद निस्तारण दिवस, मंडलायुक्त के निर्देश पर चलेगा भूमि विवाद निस्तारण दिवस, प्रत्येक मंगलवलवार को होगा भूमि विवाद निस्तारण दिवस, सितंबर माह तक चलेगा भूमि विवाद निस्तारण दिवस.

लखनऊ- अपना दल एस में प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति, प्रदेस उपाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव,प्रदेश सचिव घोषित, अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष ने सूची जारी की.

लखनऊ- कार और बाइक की भीषण भिड़ंत, टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकराई, कार सवार युवक की हादसे में हुई मौत, हादसे में बाइक सवार 3 बच्चे घायल, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर 19 की घटना.

मेरठ- हाईटेंशन लाइन से कांवड़ टकराने का मामला, 30 से अधिक कांवड़ पर सवार थे कांवड़िए, गांव में घुसते ही एचटी लाइन से टकराई थी कांवड़, 20 अधिक कांवड़िए बताए जा रहे झुलसे, 4 जुलाई को 30 से अधिक लोग हरिद्वार जल लेने गए थे, ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया हंगामा, घटना के बाद कोई आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, मौके पर सीओ और थानेदार संभाल रहे मोर्चा, जल चढ़ाने के लिए गांव के मंदिर तक जा रहे थे कांवड़िए, थाना भावनपुर के राली चौहान गांव का मामला.

आगरा – डीएम नवनीत सिंह चहल ने किया निरीक्षण, दयालबाग,बल्केश्वर घाट,अमर विहार का किया निरीक्षण, चौधरी बीरी सिंह इंटर कॉलेज,बल्केश्वर में शेल्टर होम स्थापित, बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए तैयारियां
बाढ़ चौकियों का भी डीएम ने किया निरीक्षण, लो फ्लड लेवल पर बह रही है यमुना नदी, 495 फीट पर है यमुना का लो फ्लड लेवल, नाविकों- गोताखोरों को किया गया तैनात, कॉलोनियों की दीवारों तक पहुंचा यमुना का पानी, अधिकारियों को डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश.

बाराबंकी- आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने मारा औचक छापा, सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान पर मारा औचक छापा, 154 नकली होलोग्राम लगे अंग्रेजी शराब क्वार्टर किये बरामद, आबकारी विभाग ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज, कुर्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्सी कस्बे का मामला.

गोरखपुर- 3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे है सीएम, सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया, महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर लिया आशीर्वाद, रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे सीएम, रविवार की सुबह CM लगा सकते है जनता दर्शन, उसके बाद सीएम योगी जाएंगे झूलेलाल मंदिर, नए बने झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन करेंगे CM.

गोरखपुर- 3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे है सीएम, सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर , बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया, महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर लिया आशीर्वाद, रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे सीएम, रविवार की सुबह CM लगा सकते है जनता दर्शन, उसके बाद सीएम योगी जाएंगे झूलेलाल मंदिर, नए बने झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन करेंगे CM.

हमीरपुर- बेतवा नदी में कुद कर युवक ने की आत्महत्या मामला, आत्महत्या के लिए कूदे युवक का शव बरामद , लगातार रेस्क्यू के चलते युवक का शव हुआ बरामद, मृतक युवक कानपुर नगर के नौबस्ता का रहने वाला, सदर कोतवाली इलाके का मामला.

गोरखपुर- सांसद प्रवीण निषाद की तबियत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए रवाना, सांसद को गोरखपुर से दिल्ली एम्स भेजा गया, पेट मे इंफेक्शन के कारण बिगड़ी तबीयत, संतकबीरनगर से सांसद है प्रवीण निषाद, मंत्री संजय निषाद के बेटे हैं प्रवीण निषाद.

जौनपुर- नाबालिग से युवक ने किया बलात्कार, सोशल मीडिया पर मिला था आरोपी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, चंदवक थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

बलिया- बाइक से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निकले DM रविन्द्र कुमार, बाइक से दौरा करते हुए किसानों का जाना हालचाल, किसानों को प्रोत्साहित भी किया और सब्जियां भी खरीदी, आम जनमानस की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता-DM, सिकंदरपुर से सटे घाघरा के पास सिसोटार गांव का किया दौरा.

सम्भल – जीएसटी विभाग ने मजदूर को भेजा नोटिस, 77 लाख की जीएसटी की वसूली का भेजा नोटिस, जीएसटी का नोटिस देखकर मजदूर के उड़े होश, कारोबारी पर मजदूर के नाम पर फर्म रजिस्टर्ड का आरोप, GST की चोरी के लिए कारोबारी ने नाम किया इस्तेमाल, मजदूर ने टिंबर मर्चेंट कारोबारी के खिलाफ तहरीर दी, बहजोई थाना क्षेत्र का मामला.

सोनभद्र – अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला पहुंची सोनभद्र, पिटाई करने, थूक चाटने के मामले में पीड़ित के घर पहुंचे, पीड़ित राजेंद्र के घर पहुंचकर उससे घटना की ली जानकारी, पीड़ित का बीती 8 जुलाई को वायरल हुआ था वीडियो, पीड़ित को मुआवजा देने के लिए प्रशासन को दिया निर्देश, सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश, शाहगंज के बहुआर गांव में पहुंचकर पीड़ित से की मुलाकात.

कानपुर देहात – करंट की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत, पेट्रोल पंप की छत पर काम करते समय युवक की मौत, परिजनों ने शव को रोड पर रखकर रोड किया जाम, पम्प चालक की लापरवाही के चलते युवक की मौत, पंप मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की, कार्य के दौरान विद्युत सप्लाई चालू करने से मौत, पुलिस व अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे, कोतवाली शिवली के गांव बाघपुर के पास की घटना.

मेरठ- पेट्रोल पंप कर्मचारियों और ग्राहक में मारपीट, पेट्रोल डालने के दौरान कहासुनी को लेकर मारपीट, मारपीट की पूरी घटना पंप पर लगे CCTV में कैद, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने घटना की थाने में दी तहरीर, थाना भावनपुर के जेई गांव स्थित इंडियन पेट्रोल पंप का मामला.

मेरठ- होम डिलीवरी करने वाला गांजा तस्कर गिरफ्ता, रस्कूटी से गांजे की होम डिलीवरी करता था तस्कर, 1150 ग्राम गांजा, नगदी, मोबाइल किया बरामद, देहली गेट पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

फर्रुखाबाद- छेड़छाड़ का विरोध करना पिता को पड़ा महंगा, दबंगों ने शिकायत करने गए पिता के साथ की मारपीट, दबंगों का मारपीट करते हुए वीडियो हुआ वायरल , दबंगों की मारपीट से छात्रा के पिता को आई चोटें, दबंग छात्रा के साथ स्कूल जाते समय करते छेड़छाड़ , दबंगों के खिलाफ कई बार थाने में दी गई है तहरीर, थाना कादरी गेट क्षेत्र के रामलीला गड्ढे का मामला

आगरा- बारिश की सीलन के कारण मंदिर की दीवार गिरी, प्राचीन केशवराय मंदिर की दीवार का हिस्सा गिरा, 500 वर्ष पुरानी है प्राचीन केशवराय मंदिर, प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान कृष्ण की मूर्ति, पिनाहट कस्बा के मोहल्ला चांदनी चौक का मामला.

आगरा- कांवड का पहला जत्था पहुंचा बटेश्वर, सोरो ऐटा से गंगाजल लाकर पहुंचा बटेश्वर, सोमवार को किया जायेगा गंगा जल से अभिषेक, बाह के बटेश्वर तीर्थ का मामला.

आगरा- DM नवनीत सिंह चहल ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण, दयालबाग,बल्केश्वर घाट, अमर विहार का निरीक्षण, बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए की तैयारियां, बाढ़ चौकियों का भी डीएम ने किया निरीक्षण, 495 फीट पर है यमुना का लो फ्लड लेवल, नाविकों और गोताखोरों को किया गया तैनात.

हरदोई- पुत्री के गांव आये पिता की नदी में डूबने से मौत, गांव के किनारे बह रही नदी में पैर फिसलने से मौत, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी से शव किया बरामद, अरवल थाना क्षेत्र के टिलियापुर घटवासा गांव की घटना.

मेरठ- शहर में नहीं दी गई बड़ी डीजे कावड़ को एंट्री, एसपी सिटी ने डीजे कांवड़ हाईवे पर रोक मुड़वाई, कावड़ डीजे चालकों, पुलिस में काफी देर हुई बहस, जाम के हालतों को देखते हुए पुलिस ने लिया निर्णय, मेरठ के NH 58 हाईवे का मामला.

बुलंदशहर- ट्रेनी पुलिस वाले की हत्या के दोषियों को उम्रकैद की सजा, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय पाल ने सुनाई सजा, 2016 में दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हुई थी हत्या, मामूली विवाद के चलते की थी दलित युवक की हत्या, अभियुक्त दीपक, राहुल को उम्रकैद, 15 हजार का जुर्माना, शासकीय अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने दी जानकारी, आलमगीरपुर नैनसुख छोटी सराय की थी घटना.

मेरठ – हाईटेंशन लाइन से टकराया कावड़ियों का डीजे, करंट लगने से कई कांवड़िए बुरी तरह से झुलसा, करंट का शिकार बने 2 कावड़ियों की हालत गंभीर, सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, ग्रामीणों ने कांवरियों संग लगाया सड़क पर जाम, भावनपुर में किला रोड पर राली चौहान गांव की घटना.

कुशीनगर- अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, टक्कर के बाद पिकअप लेकर ड्राइवर फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पडरौना के जंगल चौरिया इलाके की घटना.

जालौन- वाणिज्यकर विभाग की टीम ने पकड़ा लाखों का गुटखा, बिना जरुरी प्रपत्रों के यात्री बस में लाया जा रहा था गुटखा, मध्यप्रदेश के रास्ते जालौन लाया जा रहा गुटखा पकड़ा गया, गुटखे को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई, जालौन कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया भारी मात्रा में गुटखा.

कानपुर – पेट्रोल पंप पर आग लगने से मची अफरा-तफरी, मशीन की टेस्टिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग की लपटों ने लिया विकराल रूप, फायर उपकरण की मदद से आग पर पाया काबू, समय रहते आग बुझने से टला बड़ा हादसा, घाटमपुर के पतारा स्थित एचपी पेट्रोल पंप का मामला.

बाराबंकी – जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरीक्षण, स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ से बचाव कार्यों का किया निरीक्षण, ट्रैक्टर से निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, रामनगर के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का जायजा लिया.

कुशीनगर- सिर कटा शव मिलने से सनसनी, नहर में पड़ा मिला सिर कटा शव, पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी , रामकोला के मुसहरी गांव का मामला.

हमीरपुर- छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की, मामूली विवाद के चलते पत्थर से कूचकर की हत्या, पुलिस ने मौके से हत्या करने वाले भाई को पकड़ा, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव की घटना.

अलीगढ़ – दबंगों द्वारा फायरिंग में 2 युवक हुए घायल, एक युवक के लगी गोली, दूसरे के लगा छर्रा, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, खैर थाना इलाके के कस्बा की घटना.

हरिद्वार – हरिद्वार में चल रहा कांवड़ मेला समाप्त , 4 जुलाई से 15 जुलाई तक चला कांवड़ मेला, 4 करोड़ 7 लाख शिवभक्त कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे थे, मेला नियंत्रण भवन में डीएम-एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

रुद्रपुर – बस का चालान होने पर कांवड़ियों का हंगामा, कांवड़ियों ने सड़क पर किया जमकर हंगामा, नाराज कांवड़ियों को पुलिस ने बमुश्किल कराया शांत, उधम सिंह नगर के पुलभट्टा बॉर्डर का मामला.

दिल्ली- दारा सिंह चौहान ने अमित शाह से मुलाकात की , गृह मंत्री अमित शाह से मिले दारा सिंह चौहान, आज ही दारा सिंह चौहान ने दिया है विधायकी से इस्तीफा, विधानसभा की सदस्यता से आज दिया है इस्तीफा, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात.

दिल्ली- पटना के बाद बेंगलुरु में मिलेंगे विपक्षी दल, पटना के बाद बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक, 17-18 जुलाई को होगी विपक्षी दलों की बैठक, तीन वर्किंग ग्रुप बनाए जाएंगे- सूत्र, मोर्चे के नाम और संयोजक पर चर्चा होगी- सूत्र, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाया जा रहा गठबंधन.

दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, हिमाचल आई आपदा का एकजुट होकर सामना किया, हिमाचलवासियों ने एकजुट होकर सामना किया-प्रियंका, कठिन समय में मानवीयता की शानदार मिसाल पेश की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!