15/07/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- अरविंद कुमार विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बने, रिटायर्ड IAS अरविंद कुमार को बड़ी जिम्मेदारी, विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, अरविंद कुमार की तैनाती से संबंधित आदेश जारी, 1988 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव गृह, ACS ऊर्जा जैसे पदों पर रह चुके हैं अरविंद, ACS औद्योगिक विकास के पद से रिटायर हुए थे अरविंद, औद्योगिक सेक्टर के लिए CM के सलाहकार बनाए गए थे, 29 फरवरी 2024 तक अरविंद कुमार का था कार्यकाल.

लखनऊ- यूपी सरकार ने अपना ही आदेश बदला, आजम खान की सुरक्षा बरकरार रहेगी, आजम खान को पहले से मिली सुरक्षा बरकरार रहेगी, आजम की सुरक्षा हटने को सपा ने मुद्दा बनाया था, सरकार ने आजम की सुरक्षा पहले जैसी बहाल की, बीजेपी नेता अपर्णा यादव को झटका, BJP नेता अपर्णा यादव का स्कॉर्ट हटाया गया, बलवीर पुंज और मुकुल उपाध्याय की सुरक्षा हटी, सपा नेताओं की सुरक्षा को लेकर 18 जुलाई को मीटिंग, राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक का फैसला.

लखनऊ- बर्खास्त लेखपाल सुशील कुमार शुक्ला से वसूली होगी, डीएम ने 30 करोड़ रुपए वसूलने के आदेश जारी किए, 60 बीघा सरकारी जमीनों को फर्जीवाड़ा कर बेचा था, सरोजनीनगर तहसील में तैनाती के दौरान किया खेल, बर्खास्त लेखपाल सुशील शुक्ला से बड़ी वसूली होगी, अपने बेटों को जमीन गिफ्ट करवाता था सुशील शुक्ला, DM सूर्यपाल गंगवार ने वसूली का आदेश जारी किया.

लखनऊ- हर ग्रामीण के सिर पर होगी पक्की छत, लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी सौगात, 1,44,220 आवास यूपी के लिए केंद्र ने किया स्वीकृत, 21,68,574 आवास आवंटित करने का लक्ष्य होगा पूरा, यूपी बनेगा सर्वाधिक आवास स्वीकृत करने वाला प्रदेश, अबतक कुल 34.72 लाख परिवारों को आवास आवंटित हुए, पीएम आवास व आवास प्लस योजना के तहत मिला लाभ.

लखनऊ- भाजपा में चेहरों के हाथ होगी लोकसभा की कमान, 70 फीसदी जिला अध्यक्षों में होगा बदलाव, जिलों में भेजे गए थे पर्यवेक्षकों ने तैयार की रिपोर्ट, आज रिपोर्ट देने का अंतिम दिन, 98 संगठनात्मक जिलों में नए अध्यक्षो की कवायद शुरू, प्रदेश नेतृत्व 20 से 30 फीसदी ही बदलाव के पक्ष में, दिल्ली में तय होंगे नए अध्यक्षों की सूची.

लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एमपी जाएंगे, 5 और 6 अगस्त को एमपी का दौरा करेंगे अखिलेश, एमपी के विधानसभा चुनाव को लेकर दौरा करेंगे, 5 अगस्त को कार्यकर्ता शिविर में होंगे शामिल, 6 अगस्त को खजुराहो में रैली करेंगे अखिलेश यादव, एमपी में सपा की रणनीति पीडीए पर रहेगा फोकस.

लखनऊ- अभिषेक बच्चन इलाहाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं, इलाहाबाद संसदीय सीट से जूनियर बच्चन की चर्चा, इलाहाबाद में पिछले 2 दिनों से चर्चा का विषय, सपा के टिकट पर जूनियर बच्चन के चुनाव लड़ने की चर्चा, इलाहाबाद से फीडबैक मांगा गया तबसे चर्चा तेज हुई, हालांकि बच्चन परिवार, सपा ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन इन दिनों अभिषेक के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज.

लखनऊ- बांदा जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने का मामला, दोषी तत्कालीन जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा निलंबित, मुख्तार अंसारी का मददगार जेलर वीरेंद्र निलंबित, साथ ही विभागीय जांच भी आरंभ कर दी गई है, मामले को शासन ने बेहद गंभीरता से लिया था.

लखनऊ- बर्खास्त लेखपाल से 30 करोड़ वसूले जाएंगे, अपने कार्यकाल के दौरान कई फर्जीवाड़े किए, प्रशासन ने बनाया वसूली का खाका, सरोजनीनगर में भ्रष्टाचार का आरोप था, लेखपाल ने कार्यकाल के दौरान फर्जीवाड़ा किया, लेखपाल से रिकवरी सर्टिफिकेट जारी होगा.

लखनऊ- अनी बुलियन के विरुद्ध चल रही जांच का मामला, मामले में ईडी ने निहारिका सिंह को फिर भेजा नोटिस, ईडी ने एक अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है, ईडी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था.

कन्नौज- मंत्री को निरीक्षण के दौरान नशे में धुत मिले प्रधान, जगाने पर सीधे मंत्री असीम अरुण के पैरों में गिरे प्रधान, नशे में धुत प्रधान ने मंत्री को पहचानने से किया इनकार, ग्रामीणों ने प्रधान पर कोई काम न करने का लगाया आरोप, प्रधान की इन्ही हरकतों से पंचायत भवन नहीं आती सेक्रेट्री, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने निरीक्षण किया था, अपने विधानसभा क्षेत्र के जसपुर सरैया पहुंचे थे मंत्री, जसपुर सरैया ग्राम पंचायत भवन पहुंचे थे असीम अरुण, मामले की रिपोर्ट कन्नौज के डीएम को भेजी गई-मंत्री, अब कार्रवाई तो होनी ही है- मंत्री असीम अरुण, सदर ब्लॉक के जसपुरापुर सरैयां गांव का मामला.

गोरखपुर- तीन दिन बाद भी बेलीपार पुलिस के हाथ खाली, खुली थी बेलीपार पुलिस की रात्रि गस्त की पोल, बेखौफ चोरों ने रात्रि गस्त को धता बता की थी चोरी, मोबाइल शॉप का शटर काट की थी बड़ी चोरी, दुकानदार के मुताबिक 26 से 30 लाख की थी चोरी, 26 से 30 लाख मूल्य के मोबाइल चुरा ले गए थे चोर, भीषण चोरी कर आराम से फरार हुए थे बेखौफ चोर, कुछ दिन पूर्व भी ज्वैलरी की दुकान में हुई थी चोरी, बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार का था मामला.

गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर में व्यापारी के बैग में मिला तमंचा, बिहार के व्यापारी के बैग में मिला तमंचा, 10 साल के बेटे के साथ दर्शन करने जा रहा था, चेकिंग के दौरान व्यापारी के बैग में मिला तमंचा, तमंचा के बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम-व्यापारी, ट्रेन से आते समय किसी के रखने का आरोप, गोरखनाथ पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, गोरखनाथ मंदिर गेट पर चेकिंग के दौरान बरामद.

हापुड़- कपड़ा फैक्ट्री में केमिकल से झुलसे मजदूर, करीब आधा दर्जन मजदूर केमिकल से झुलसे, फैक्ट्री में उतारा गया था केमिकल युक्त सामान, सामान उतारते समय अचानक मजदूर झुलसे, फैक्ट्री में गलत तरीके से उतारा जा रहा था केमिकल, सभी झुलसे मजदूरों को अस्पताल में कराया भर्ती, फैक्ट्री संचालक ने कार्रवाई न करने का बनाया दबाव, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

बलिया- थाने के कुछ ही दूरी पर चली कई राउड गोली, दुकान मालकिन वहीदा खातून के कन्धे में लगी गोली, जिला चिकित्सालय से महिला वाराणसी BHU रेफर, महिला की दुकान पर दबंगों का है कब्जा, महिला ने कई बार पुलिस को दी थी तहरीर, दुकान खाली कराने के लिए SHO को दी थी तहरीर, गोली मारने वालों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, गडवार थाने के गडवार सब्जी मंडी का मामला.

बदायूं- खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला की मौत, आग से झुलस कर वृद्ध महिला की हुई मौत, महिला गंभीर रूप से झुलसी,अस्पताल में भर्ती, खाना बनाते समय गैस लीक होने से हुआ हादसा, झुलसी महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, अलापुर थाना क्षेत्र के जगत गांव की घटना.

सुल्तानपुर- मोतीगरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश शेर अली उर्फ शेरा गोली लगने से घायल, पुलिस का सिपाही जनार्दन यादव भी मुठभेड़ में घायल, स्कॉर्पियो सवार 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, जौनपुर के सरपतहा के रहने वाले हैं तीनों बदमाश, बाइक, स्कॉर्पियो, दो तमंचा और कारतूस खोखा बरामद, जयसिंहपुर से पकड़े गए स्कॉर्पियो सवार बदमाश.

पीलीभीत- युवक की फावड़े से सिर पर हमलाकर हत्या, घरेलू विवाद में युवक की हमला कर हत्या की गई, नशे में मां से पैसों के लिए कर रहा था मारपीटगुस्साए भाई ने फावड़े से हमलाकर हत्या कीआरोपी भाई समेत परिजन मौके से हुए फरारपूरनपुर के अहमदनगर वार्ड 5 का मामला.

ललितपुर-4 दिन से लापता महिला का शव मिला, नाले में उतराता मिला शव ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ग्राम सतवास निवासी बताई गई मृतक महिला, बिरधा चौकी क्षेत्र के दूधिया नाले का मामला.

झांसी- कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक बाइक सवार रक्सा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे, बबीना थाना क्षेत्र बडोरा चौराहे के पास की घटना.

एटा- निर्माणधीन मकान के बाहर रखी ईट गिरने से हादसा, ईंट गिरने से एक किशोर की मौत,दूसरा गंभीर घायल, गंभीर घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जलेसर क्षेत्र के मोहल्ला हथोड़ा नई बस्ती का मामला.

कन्नौज- अज्ञात युवक का पेड़ पर लटकता मिला शव, संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला शव, गुरसहायगंज के जलेसर गांव का मामला.

कोटद्वार- मालन नदी पर बने पुल के टूटने से हादसा, पुल टूटने से नदी में गिरकर 2 लोग लापता, लापता 2 लोगों का अभी तक नहीं चला पता, SDRF ने एक अन्य युवक का शव किया बरामद, 2 लोग अभी भी लापता, SDRF कर रही तलाश, अधिशासी अभियंता पर केस दर्ज करने की मांग.

दिल्ली-दिल्ली में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, ITO से राजघाट जाने वाला रास्ता अभी भी बंद, दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.58 मीटर दर्ज, दिल्ली में अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार है, यमुना बाजार के इलाकों में अभी भी जलभराव, अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!