08/07/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे

प्रदेश के 100 उच्च शिक्षा संस्थानों में शुरू होंगे नए डिग्री कोर्स

उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

100 कॉलेजों का चयन कर उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैकिंग में लाया जाए

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के 100 उच्च शिक्षा संस्थानों में आगामी शैक्षिक सत्र से रिटेल, लॉजिस्टिक, हेल्थकेयर व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की जरूरत के अनुसार नए डिग्री कोर्स शुरू कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 100 कॉलेजों का चयन कर उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैकिंग में शीर्ष 200 कॉलेजों में लाने का प्रयास भी किया जाए।वह शुक्रवार को यूपी परियोजना (प्रोजेक्ट फार एक्सीलेंस इन हायर लर्निंग एंड एजुकेशन इन यूपी) के तहत एनआईआरएफ रैंकिंग व नैक मूल्यांकन की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तेजी से औद्योगिकीकरण हो रहा है। ऐसे में रिटेल, लॉजिस्टिक, हेल्थकेयर व हॉस्पिटैलिटी में युवाओं के रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में इन सेक्टर से संबंधित व्यवसायोन्मुख (जॉब ओरिएंटेड) कोर्स शुरू कराए जाने की जरूरत है। इस कार्य में सीआरआईएसपी (सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज) का सहयोग लिया जाए। शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों का चयन कर उनकी मैपिंग करा दी जाए और उन्हें आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण दिलाया जाए।

प्रदेश के 100 कॉलेजों को टॉप 200 की सूची में लाएं

मुख्य सचिव ने कहा कि इन कोर्सेज के संचालन से विद्यार्थियों को स्किल के साथ-साथ अप्रेंटिस की भी सुविधा मिलेगी और कोर्स समाप्त होने के बाद नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस बारे में विद्यार्थियों को जागरूक कर कोर्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग निर्धारित करते समय शिक्षा की गुणवत्ता, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर व प्लेसमेंट जैसे विषयों को महत्ता दी जाती है। प्रदेश के 100 कॉलेजों का चयन कर उन्हें एनआईआरएफ रैकिंग में शीर्ष 200 कॉलेजों में लाने के प्रयास किए जाएं। इसके अलावा अधिक से अधिक शासकीय उच्च शिक्षण संस्थानों व महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। नैक मूल्यांकन में अच्छा ग्रेड प्राप्त करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की जाए। इससे प्रदेश में बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार होगा। उन्होंने कॉलेजों में ‘इनोवेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

क्लालिटी एश्योरेंस सेल गठित होगा

मुख्य सचिव ने कहा कि नैक और एनआईआरएफ के मामले की राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए स्टेट लेवल क्वालिटी एश्योरेंस सेल तथा इनोवेशन के लिए स्टेट इनोवेशन काउंसिल का गठन किया जाए। इसके अलावा प्रदेश में संचालित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों व महाविद्यालयों का एकीकृत डाटा तैयार करने के लिए पोर्टल तैयार किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, सीआईआरएसपी से सीताराम कुंते, सुब्बाराव व प्रोफेसर बलराज चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

आर्किटेक्चर फैकल्टी में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरू

चार पाठ्यक्रमों के लिए 22 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन

3 अगस्त को लखनऊ व नोएडा केंद्रों पर परीक्षा होगी,सभी कोर्सों में 20-20 सीटें उपलब्ध

लखनऊ। संवाददाता:एकेटीयू के घटक संस्थान फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में परास्नातक स्तर के चार पाठ्यक्रमों के लिए आवदेन शुरू हो गए हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए 22 जुलाई तक आवदेन लिए जाएंगे। अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट, ब्रॉशर में दिए क्यूआर कोड और लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की एडमिशन सेल के कोआर्डिनेटर एआर ताबिश अहमद अब्दुल्लाह के मुताबिक मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंवॉयरमेंटल डिजाइन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइन और मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड रीजनल प्लानिंग के लिए आवदेन शुरू हो गए हैं। सभी कोर्स दो वर्ष के हैं। सभी पाठ्यक्रमों में 20-20 सीटें उपलब्ध हैं।एडमिशन सेल के कोआर्डिनेटर ने बताया कि संस्थान के ब्रॉशर और संस्थान की वेबसाइट पर क्यूआर कोड दिया गया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लिंक भी दिया गया है। लिंक के जरिए भी आवेदन किए जा सकते हैं। एडमिशन सेल के कोआर्डिनेटर के मुताबिक गेट स्कॉलर्स को प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू से छूट दी गई है। 2023-24 सत्र के लिए 22 जुलाई तक आवदेन किए जा सकते हैं। 3 अगस्त को लखनऊ और नोएडा केंद्रों पर परीक्षा होगी।

 

एलयू: बीसीए की एक सीट के लिए 27 दावेदार

बीते सत्र की अपेक्षा आवेदन में 10 फीसदी की बढोतरी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम के लिए एक सीट पर 27 अभ्यर्थियों की दावेदारी सामने आई है। बीते सत्र के मुकाबले इस सत्र आवेदनों की संख्या में 10 फीसदी की बढोतरी भी हुई है।एलयू में केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं। 10 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारियां जारी हैं। वहीं सत्र 2023-24 में आवेदनों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीसीए पाठ्यक्रम में आवेदनों की संख्या में बढोतरी हुई है। डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि बीसीए कोर्स के लिए पिछले सत्र 3000 आवेदन फार्म आए थे। जबकि सत्र 2023-24 में आवेदन फार्म लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 3400 हो गए हैं। यह आवेदन 120 सीटों के सापेक्ष आए हैं। इससे एक सीट के लिए लगभग 27 अभ्यर्थियों की दावेदारी पेश हुई है।

 

 

पुनर्वास विश्वविद्यालय ने दिया प्रवेश फार्म में संशोधन का मौका

स्नातक में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खोला गया पोर्टल

 

लखनऊ। डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में बीए, बीाकॉम, बीकॉम एलएलबी, बीवीए, बीबीए, बीटेक, बीपीओ, बीएससी (सीएस और आई), पीडीसीडी में स्नातक और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अभ्यर्थी 10 जुलाई तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। प्रवेश नियंत्रक प्रो. अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि 10 जुलाई तक सभी अभ्यर्थी गलती में सुधार कर लें। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।

बीटेक के तीन छात्रों का प्लेसमेंट

डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के बीटेक के तीन छात्रों का चयन एचसीएल में हुआ। डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि बीटेक छात्र अमन सिंह चौहान, स्नेहा निषाद, प्रीति का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी पद पर 3.25 लाख के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो सीके दीक्षित चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

दूसरी पत्नी को सेवानिवृत्ति लाभ नहीं

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है मृतक कर्मचारी की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरी पत्नी पारिवारिक पेंशन पर दावा करने का अधिकार नहीं रखती है। कोर्ट ने कहा कि पहली पत्नी को ही मृतक कर्मचारी की वैधानिक आश्रित माना जा सकता है। पहली पत्नी के जीवनकाल में दूसरा विवाह विधि की दृष्टि में शून्य है। इसलिए दूसरी पत्नी मृतक कर्मचारी की आश्रित के रूप में सेवानिवृत्ति का लाभ पाने की अधिकारी नहीं है।

 

कार्यभार ग्रहण करने के तीन महीने में हो गया तबादला

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के स्थानान्तरण में जमकर मनमानी हुई। कोई दो साल से अर्जी लिए चक्कर लगाता रह गया तो किसी को कार्यभार ग्रहण करने के तीन महीने के अंदर मनपसंद स्कूल में तैनाती दे दी गई। 11 अप्रैल 2023 को परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खष्टिहाकलां बांदा में प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करने वाले डॉ. लालजी यादव का 30 जून को आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज मलाक हरहर में तबादला हो गया। शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।जनता इंटर कॉलेज नौनेर मैनपुरी में 12 दिसंबर को प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त डॉ. गिर्राज सिंह का हिन्दू इंटर कॉलेज कोसीकलां मथुरा तबादला हो गया। 14 दिसंबर को किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा में सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान के पद पर नियुक्त ममता पासवान का बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज गोरखपुर, जबकि तीन दिसंबर को मानस इंटर कॉलेज फतेहपुर देवरिया में सहायक अध्यापक गणित के पद पर नियुक्त विनोद कुमार यादव का डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज प्रयागराज में स्थानान्तरण हो गया। किसान इंटर कॉलेज अलीपुर खेड़ी मुजफ्फरनगर में 22 नवंबर 2022 को सहायक अध्यापक हिंदी के पद पर नियुक्त शिवानी सिंह का श्रीगांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर ट्रांसफर हो गया। 19 नवंबर 2022 को श्री नानिग राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुल्हारा आगरा में सहायक अध्यापक गृह विज्ञान के पद पर नियुक्त डॉ. ओनम दयाल का दयानन्द इंटर कॉलेज सैदनगली अमरोहा, जबकि 21 अक्तूबर 2022 को गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज मकरंद नगर कन्नौज में सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान के पद पर ज्वाइनिंग पाने वालीं संगीता रानी का कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज किदवई नगर कानपुर नगर में तबादला हो गया। 23 अक्तूबर को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलनछपरा बलिया में नियुक्त विनोद कुमार का सोराम इंटर कॉलेज प्रयागराज, 11 अक्तूबर को सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर कन्नौज में नियुक्त राजेश कुमार अवस्थी का राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा लखनऊ, 24 सितंबर को नेहरू इंटर कॉलेज पहाड़पुर सुबस उन्नाव में नियुक्त नन्दिनी मौर्या का उसी जिले के अटल बिहारी इंटर कॉलेज बड़ा चैराहा में तबादला हो गया।

 

स्नातक में दाखिले को पंजीकरण 11 से होंगे

इविवि का विकल्प भरने वाले ही करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से लिंक होगा पोर्टल

सीयूईटी के परिणाम के बाद दाखिले लेने की तैयारी

प्रयागराज। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पूरा हो गया है। उम्मीद है कि 15 जुलाई से प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे। इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय रिजल्ट से पहले रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तैयारी में है। सब कुछ ठीक रहा तो 11 जुलाई से स्नातक में दाखिले के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए तीन सौ और एससी-एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए 150 रुपये पंजीकरण शुक्ल तय किया गया है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के स्कोर के आधार पर दाखिले ऑनलाइन मोड में होंगे। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। यह पोर्टल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से लिंक होगा। आवेदन के समय इविवि का विकल्प भरने वाले छात्र-छात्राएं ही दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इविवि में प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. जेके पति ने बताया कि इस बार रिजल्ट से पहले रजिस्ट्रेशन होंगे। उम्मीद है कि 11 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

आईपीएस की468 सीटों पर पहली बार सीयूईटी से प्रवेश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहली बार सीयूईटी के माध्यम से आईपीएस और सीवीएसएसडी में कई यूजी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 468 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा। इसमें आईपीएस में सात पाठ्यक्रम और सीवीएसएसडी में एक पाठ्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा बीएएलएलबी, बीकॉम, बीए, बीएससी, बीएफए, बीपीए में प्रवेश सीयूईटी के तहत होगा। इन पाठ्यक्रमों की इविवि एवं कॉलेजों में तकरीबन 17 हजार सीटें हैं।

परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया दस जुलाई से

परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) के नतीजे आ चुके हैं। विश्वविद्यालय 10 जुलाई से पीजी के सभी विभागों को प्रवेश परीक्षा का डाटा भेज देगा।

 

चयनितों का अभिलेख सत्यापन 17 से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। सत्यापन 17 से 24 जुलाई तक आयोग के परीक्षा हाल में सुबह दस से एक और दो से पांच बजे तक होगा। कला महिला वर्ग में चयन क्रमांक 001 से 067 तक व कला पुरुष 001 से 055 तक का सत्यापन 17 जुलाई, कला पुरुष वर्ग में 056 से 129 तक और अंग्रेजी पुरुष वर्ग में 01 से 042 तक का सत्यापन 18 जुलाई को होगा। अंग्रेजी महिला वर्ग में 001 से 038 तक, जीव विज्ञान महिला 001 से 019 जबकि सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग में 001 से 060 तक का सत्यापन 19 जुलाई को होगा। सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग में 061 से 087 तक व सामाजिक विज्ञान पुरुष 001 से 098 तक 20 जुलाई जबकि हिन्दी महिला 001 से 144 तक का सत्यापन 21 जुलाई को होगा। हिन्दी महिला वर्ग में 145 से 176 व हिन्दी पुरुष 001 से 112 तक का सत्यापन 22 जुलाई और हिन्दी पुरुष वर्ग में 113 से 184 तक का सत्यापन 24 जुलाई को प्रस्तावित है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र, देशना पत्रक, अंकतालिका विवरण तथा अन्य अभिलेख आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

मुविवि में चलेंगे कौशल विकास मिशन के कोर्स

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि ने एमओयू कर युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्लेटफार्म तैयार किया है। मुक्त विश्वविद्यालय कौशल विकास मिशन के पाठ्यक्रमों को आगामी सत्र से संचालित करेगा। मिशन के निदेशक आंद्रा वामसी के निर्देश पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, चंद्रकांत सिंह तथा जिला प्रबंधक प्रयागराज ने मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह के साथ बैठक करके इस संबंध में विचार विमर्श किया। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि वह सभी युवा जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं, यूपी कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस दिशा में मुक्त विवि कौशल विकास से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान करेगा

 

स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी बनेंगे बाबू

लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जल्द बाबू बनेंगे। उन्हें कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित विभाग के अन्य कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से आवेदन मांगे गए हैं। फिलहाल प्रदेश में इस श्रेणी में पदोन्नति कोटे के 252 पद आरक्षित हैं।स्वास्थ्य विभाग में अभी कनिष्ठ लिपिकों की काफी कमी है। मगर अब यह समस्या जल्द दूर हो जाएगी। विभाग के समूह घ में कार्यरत कर्मियों को अब लिपिक वर्गीय समूग ग में पदोन्नत करने की तैयारी है। इसमें उन्हीं कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, जो गैर तकनीकी पदों पर कार्यरत हैं। निदेशक प्रशासन डा. राजागणपति आर. ने ऐसे सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तय प्रारूप पर आवेदन एवं गोपनीय प्रविष्टि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों से मांगी हैं।इन्हें हर हाल में विशेष वाहक के जरिए 20 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा महानिदेशालय द्वारा इन आवेदनों व अभिलेखों का परीक्षण कराया जाए।

 

प्रदेश में कल से बढ़ेगा बारिश का सिलसिला

लखनऊ। रविवार नौ जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर जोर पकड़ेगा। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया गया है।सोमवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मंगलवार 11 जुलाई और बुधवार 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में 11 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान, पंजाब और उत्तर पश्चिम राजस्थान व आसपास के इलाकों में चक्रवातीय दबाव बना हुआ है।

कस्तूरबा विद्यालयों में निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (एनएटी) 14 जुलाई

लखनऊ। प्रदेश के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में 14 जुलाई को कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं का निपुण एसेस्मेंट टेस्ट (एनएटी) लिया जाएगा। कक्षा छह की बालिकाओं के लिए हिन्दी एवं गणित का टेस्ट होगा जबकि कक्षा सात के बालिकाओं को विज्ञान एवं गणित का टेलसट देना होगा। कक्षा आठ की बालिकाओं को भी विज्ञान एवन गणित विषय का ही टेस्ट देना होगा। तीनों कक्षाओं के टेस्ट में 20-20 प्रश्न होंगे और परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर उत्तर भरना होगा।इस सम्बन्ध में स्कूल महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनन्द ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के स्तर में वृद्धि के दृष्टिगत प्राइमरी स्कूलों की भांति केजीबीवी में पढ रही बालिकाओं का ‘‘सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य या लर्निंग आउटकम पर आधारित आंकलन कराए जाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत 14 जुलाई को सभी जिलों में केजीबीवी में एनएटी का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा या टेस्ट का समय सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। बालिकाओं द्वारा ओएमआर शीट में सम्बन्धित प्रश्नों के सापेक्ष सही उत्तर के सही गोले को स्वयं भरा जाएगा।ओएमआर शीट को केवल ब्लैक बॉल पेन से ही भरा जा सकेगा। इसके लिए प्रत्येकबालिका को ब्लैक बॉल पेन मुहैय्या कराई जाएगी। परीक्षा का अधिकतम समय सीमा डेढ़ घंटा का होगा जिसका समय विभाजन इस प्रकार से है। मसलन 10 मिनट तक प्रश्नपत्रऔर ओएमआर शीट भरने की जानकारी दी जाएगी जबकि 60 मिनट तक बालिकायें टेस्ट के प्रश्न हल करेंगी। बाकी बचे 20 मिनट में हल के उपरांत बालिकाये ओएमआर सीट भरेंगी। परीक्षा या टेस्ट के बाद ओएमआर शीट को 1.30 घंटे के अन्दर ‘‘ सरल एपके माध्यम से शिक्षक द्वारा स्कैन करके सब्मिट करेंगे। राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में बेहतर और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का सृजन करना है।

 

प्रतीक्षा सूची से चयनित शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन 17 से

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। सत्यापन 17 से 24 जुलाई तक आयोग के परीक्षा हाल में सुबह दस से एक और दो से पांच बजे तक होगा। कला महिला वर्ग में चयन क्रमांक 001 से 067 तक व कला पुरुष 001 से 055 तक का सत्यापन 17 जुलाई, कला पुरुष वर्ग में 056 से 129 तक और अंग्रेजी पुरुष वर्ग में 01 से 042 तक का सत्यापन 18 जुलाई को होगा।
अंग्रेजी महिला वर्ग में 001 से 038 तक, जीव विज्ञान महिला 001 से 019 जबकि सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग में 001 से 060 तक का सत्यापन 19 जुलाई को होगा। सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग में 061 से 087 तक व सामाजिक विज्ञान पुरुष 001 से 098 तक 20 जुलाई जबकि हिन्दी महिला 001 से 144 तक का सत्यापन 21 जुलाई को होगा। हिन्दी महिला वर्ग में 145 से 176 व हिन्दी पुरुष 001 से 112 तक का सत्यापन 22 जुलाई और हिन्दी पुरुष वर्ग में 113 से 184 तक का सत्यापन 24 जुलाई को प्रस्तावित है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र, देशना पत्रक, अंकतालिका विवरण तथा अन्य अभिलेख आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

एलयू: स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। छात्र एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को एलयू की ओर से पूर्व में दी गई लॉगइन आईडी का प्रयोग करना होगा। गौरतलब है कि विवि में 10 जुलाई से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रवेश परीक्षा के दिन कराना होगा सत्यापन

एलयू के प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर के मुताबिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवदेन किया है और उन्होंने क्षैतिज आरक्षण या भारण का दावा किया है तो उन्हें परीक्षा के दिन मूल प्रमाण पत्र लेकर आने होंगे। इन प्रमाण पत्रों की जांच परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर करानी होगी। प्रमाण पत्रों की जांच न कराने पर अभ्यर्थी को आरक्षण या भारण का लाभ नहीं दिया जाएगा।

 

बीएड काउंसिलिंग की तिथि आगे बढ़ाने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने बीएड सत्र 2023-24 की काउंसिलिंग की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल यह 10 जुलाई से प्रस्तावित है। एसोसिएशन के संरक्षक दीपक गोयल, अध्यक्ष विनय त्रिवेदी व महामंत्री मनमोहन चावला ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को इस संबंध में एक पत्र लिखा है।

 

शिक्षा भवन में आग लगी,शिक्षका-कर्मचारियों में भगदड़

आग की लपटों व वायरिंग में धमाकों से सहमे कर्मचारी व शिक्षक

कमरों भरा धुंआ, दम घुटने पर सभी बाहर भागे,बिजली के पैनल में शार्ट सर्किट से लगी आग

लखनऊ।सिटी स्टेशन के निकट स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षा भवन में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। आग की लपटों और धमकों से अफरा तफरी मच गई। पूरे भवन में धुआं भरने से शिक्षक व कर्मचारियों का दम घुटने लगा। चीख पुकार मच गई। दहशत में सभी बाहर की ओर भागे। आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। यह अच्छा हुआ कि आग से किसी व्यक्ति व दस्तावेजों को कोई नहीं नुकसान नहीं हुआ। बाद में पता चला कि बिजली के पैनल में आग सार्ट शर्किट से लगी थी।

धमाकों से सहमे शिक्षक व कर्मचारी

शुक्रवार दोपहर करीब पौने दो बजे आग लगी। घटना के समय शिक्षा भवन में काउंसलिंग करा रहे बाहर से तबादला होकर आए दो दर्जन से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाएं समेत 70 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। तभी अचानक धमाका हुआ। आग की तेज लपटें उठने लगीं। कमरों में धुआं भरने लगा। धुएं से कर्मचारी व शिक्षकों का दम घुटने लगा। कर्मचारियों ने चिल्लाकर सभी शिक्षकों व सहयोगियों को बाहर निकलने के लिए कहा। बीएसए कार्यालय व पहली मंजिल स्थित एडी बेसिक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे।

बिजली के पैनल में लगी आग

कर्मचारियों ने बताया कि जीने के नीचे लगे बिजली के पैनल में आग लगी थी। बोर्ड और वायरिंग जलने लगी। जिससे धुआं पूरे भवन में भर गया। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करायी। सूचना पर चौक फायर स्टेशन से एक अग्निशमन की गाड़ी संग फायर कर्मी पहुंचे। फायर कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बीएसए मुख्यालय के बीईओ राजेश सिंह ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग शिक्षा भवन में जीने के नीचे लगे बिजली के पैनल में शार्ट सर्किट से लगी थी। घटना के समय कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी व बाहर से तबादले में आये शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!