10/07/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

लुटेरों से भिड़ गया सर्राफ, रिवॉल्वर से फायर किया तो भागे लुटेरे

😊 Please Share This News 😊

लुटेरों से भिड़ गया सर्राफ, रिवॉल्वर से फायर किया तो भागे लुटेरे

अवध सूत्र, लखनऊ अलीगंज में रविवार रात लूटपाट की नीयत से जूलरी शॉप में घुसे तीन नकाबपोश लुटेरों से सराफ अकेले ही भिड़ गया। हाथापाई के दौरान उन्होंने अलार्म बजाने के साथ ही अपनी या लाइसेसी पिस्टल से लुटेरों पर फायर कर दिया। लुटेरों के पास भी हथियार थे लेकिन दूसरी तरफ से गोली चलता देख फंसने के डर से वह भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही डीसीपी नॉर्थ, एसीपी और इंस्पेक्टर अलीगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

राजाबाजार यहियागंज निवासी निरंजन रस्तोगी की चांदगंज पुल के नीचे श्री गिरीराज जी ज्वैलर्स के नाम से जूलरी शॉप है। इस दुकान में वो अकेले ही बैठते हैं। रविवार रात करीब पौने आठ बजे वो दुकान बंद करने ही वाले थे कि तीन युवक आए और अंगूठी दिखाने को कहा। निरंजन जैसे ही जूलरी उठाने के लिए झुके एक बदमाश ने शटर गिरा दिया, जबकि दो ने उन्हें दबोच लिया। हाथापाई के बीच निरंजन जमीन पर गिर पड़े। दो बदमाशों ने उनकी गरदन दबा दी जबकि एक लुटेरा बैग में जेवर भरने लगा। इसी बीच निरंजन ने किसी तरह अपनी रिवाल्वर निकाल ली और पैर की तरफ लगा अलार्म का बटन दबा दिया। अलार्म बजते ही बदमाशों की पकड़ ढीली पड़ी तो निरंजन ने लुटेरों की तरफ फायर झोंक दिया। खुद को फसता देख तीनो बदमाश वहां से भाग निकले। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!