03/05/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक का बयान, लखनऊ में निकाय चुनाव के मद्देजनर में सुरक्षा बढ़ी , चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी-DCP, लखनऊ में 770 मतदान केंद्र बनाए गए है-डीसीपी, लखनऊ में 114 अति संवेदनशील मतदान केंद्र-DCP, लखनऊ में मतदान केंद्रों पर 178 इंस्पेक्टर की तैनाती, 1371 एसआई,350 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक,9225 सिपाही, 5498 होमगार्ड,5 कंपनी एक प्लाटून पीएसी की तैनाती, एक कंपनी बीएसएफ फ़ोर्स की ड्यूटी लगाई गई-DCP , 10 डीसीपी,11 एडीसीपी,23 एसीपी चुनाव ड्यूटी में तैनात, 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट,35 जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती, 12 नोडल मजिस्ट्रेट,पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई, 8 फायर स्टेशन अग्निशमन उपकरणों के साथ अलर्ट रहेंगे.

 

लखनऊ- निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 4 मई को मतदान, प्रथम चरण में 37 जिलों में होगा मतदान , 10 नगर निगमों के 830 वार्डो में होगा मतदान , नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल,2658 मतदान केंद्र , नगर निगम में 6303542 पुरुष और 5362151 महिला मतदाता , 104 नगर पालिका परिषद और उनके 2776 वार्डों में भी मतदान , नगर पालिका परिषद में 2566 मतदान केंद्र 8214 मतदान स्थल , नगर पालिका परिषद में 3912656 पुरुष और 3550071 महिला मतदाता , 276 नगर पंचायतों और 3682 वार्ड में होगा मतदान , नगर पंचायतों में 2144 मतदान केंद्र 5713 मतदान स्थल , नगर पंचायतों में 2554765 पुरुष और 2324458 महिला मतदाता , प्रथम चरण में 390 निकायों में होगा मतदान , प्रथम चरण में कुल 7678 पदों के लिए होगी वोटिंग, प्रथम चरण में कुल 7368 मतदान केंद्र , प्रथम चरण में कुल 1,27,70,963 पुरुष मतदाता , प्रथम चरण में कुल 1,12,36,680 महिला मतदाता , प्रथम चरण में कुल 2,40,07,643 मतदाता.

 

लखनऊ- WAPCOS के पूर्व CMD राजेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर छापा, सीबीआई की टीम राजेंद्र गुप्ता के 19 ठिकानों पर की रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में 19 ठिकानों पर छापेमारी, छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपए कैश किए बरामद , राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर केस दर्ज, राजेंद्र कुमार गुप्ता के नाम कई अचल संपत्तियां भी है, दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में रेड, ज्वैलरी, कीमती सामान, आपत्तिजनक दस्तावेज मिले.

 

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, संतकबीर नगर,आजमगढ़,मऊ,बलिया में करेंगे जनसभा, 11.05 बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में जनसभा, 11.50 बजे संतकबीरनगर से सीएम होंगे रवाना, 12.30 बजे SKP कॉलेज़ मैदान आजमगढ़ में जनसभा, 1.45 बजे जीवनराम कॉलेज मऊ में CM की जनसभा, 3.10 बजे सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया में जनसभा.

 

लखनऊ- प्रथम चरण के चुनाव में प्रचार पर पूर्णतया प्रतिबंध, शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा, किसी भी प्रकार की रैली, सभा-रोड शो की अनुमति नहीं, प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों को संबोधित कर सकते हैं, शाम 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पूर्णतया रोक लगी.

 

लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा कल, 2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं रक्षा मंत्री, 3 मई को शाम 4 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 4.30 बजे 5ए केडी मार्ग दिलकुशा आवास पहुंचेंगे, 4 मई स्कॉलर्स होम गोमतीनगर में करेंगे मतदान.

 

लखनऊ- यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बैठक , विद्युत विभाग की राज्य सलाहकार समिति की बैठक, राज्य सलाहकार समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा , विद्युत कंपनियों पर सरप्लस 25133 करोड़ पर होगी चर्चा, UPPCL के सभी डिस्कॉम के एमडी बैठक में होंगे शामिल , बिजली दरों में कमी के मुद्दे को उठाएगा उपभोक्ता परिषद.

 

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल का कार्यक्रम, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर में कल करेंगे जनसभा, सुबह 11.30 बजे चित्रकूट में करेंगे जनसभा, दोपहर 1 बजे सदर बाजार महोबा में होगी जनसभा, 2.05 बजे पुराना तहसीलदार बंगला, हमीरपुर में जनसभा.

 

लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कल का कार्यक्रम, औरैया,इटावा,फर्रूखाबाद,कन्नौज में करेंगे जनसभा, सुबह 11:20 बजे अटसू रोड औरैया में जनसभा, दोपहर 12.40 बजे जेपी गार्डन इटावा में जनसभा, 2.05 बजे गुड़गांव देवी मंदिर, फर्रूखाबाद में जनसभा

 

लखनऊ- मुख्तार और अब्बास अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्तार-अब्बास की पेशी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी स्पेशल कोर्ट में पेशी, मामले में अगली सुनवाई अब 16 मई को होगी.

 

लखनऊ- निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित, निकाय चुनाव की मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश , 4 मई और 11 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ.

 

बुलंदशहर- पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या का मामला, पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने 30,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया, अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा,सहायक शासकीय अधिवक्ता ने दी जानकारी, बुलन्दशहर के बुगरासी कस्बे की थी घटना.

 

बाराबंकी – माफिया मुख्तार अंसारी पर कसा पुलिस का शिकंजा, वकील से बातचीत के लिये परेशान है मुख़्तार अंसारी, कल तीन मई को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी होगी, गैंगस्टर मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी, फर्जी एम्बुलेंस मामले में पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर , पेशी से पहले वकील से बात करने लिए लगाई गुहार, कोर्ट को एक प्रार्थना पत्र देकर मुख्तार ने लगाई गुहार, पेशी से पहले और बाद में वकील से बातचीत करने की मांग.

 

आगरा- टप्पेबाज 2.30 लाख रुपए लेकर फरार, चेक और जरूरी कागजात भी गायब, प्लॉट बेचकर लौट रहा था राजेंद्र शर्मा, बातों में फंसाकर शातिर ने बनाया निशाना, पीड़ित राजेंद्र शर्मा ने थाने में दी तहरीर, ट्रांस यमुना के टेड़ी बगिया का मामला.

 

फिरोजाबाद- भारत समाचार की खबर का असर , वार्ड नंबर 44 से भाजपा प्रत्याशी पर FIR दर्ज, भाजपा प्रत्याशी मुनेद्र यादव पर मुकदमा दर्ज, वोटरों को रुपए बांटने के मामले में मुकदमा, थाना लाइन में पुलिस ने दर्ज की FIR.

 

वाराणसी- वाराणसी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहा युवक ,. रोहनिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो , शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का दावा , वायरल वीडियो की जांच में जुटी वाराणसी पुलिस.

 

आगरा – मैरिज होम से लाखों की चोरी, कमरे से बैग लेकर शातिर फरार, दुल्हन के जेवर लेकर चोर फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, ट्रांस यमुना के त्रिदेव मैरिज होम का मामला.

 

अयोध्या- सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी निकाय चुनाव के दौरा सपा ने उठाए मुद्दे, जल विकास,सीवर विकास शुल्क का मुद्दा उठाया, पवन पांडे ने नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप, जहां काम नहीं कराया वहां भी शुल्क वसूल रहा निगम, एडवांस शुल्क वसूल कर रहा नगर निगम- पवन पांडेय, निगम में शामिल 41 गांव में एडवांस वसूली- पवन.

 

अमरोहा- एंटी करप्शन टीम ने जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, विद्युत विभाग के जेई अखिलेश सिंह को घूस लेते पकड़ा, विद्युत विभाग के जेई को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, किसान से नलकूप कनेक्शन के नाम पर मांगी थी रिश्वत, घुसखोर जेई के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज, थाना देहात क्षेत्र के कोठी खिदमत पुर के का मामला.

 

फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में बेखौफ दबंगों की गुंडई आई सामने, युवक की पिटाई कर जबरन गाड़ी में से उठा ले गए, वीडियो बनाने पर दबंग ने स्थानीय लोगों की धमकी, मारपीट कर युवक को कार से उठा ले गए दबंग, दबंगों की कार पर लगा था AAP जिलाध्यक्ष का स्टीकर, फिरोजाबाद थाना उत्तर इलाके के जलेसर रोड का मामला.

 

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में डबल मर्डर की वारदात, मां-बेटी की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से दोनों की हत्या , दामाद ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पुलिस ने छानबीन शुरू की, हैदराबाद के देवीपुर गाव में हुई वारदात.

 

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में डबल मर्डर की वारदात, दलित मां-बेटी की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से दोनों की हत्या , दामाद ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पुलिस ने छानबीन शुरू की, हैदराबाद के देवीपुर गाव में हुई वारदात.

 

अमेठी- सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत, हादसे में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तलाश में जुटी, जगदीशपुर क्षेत्र के पालपुर के पास की घटना.

 

बरेली- आदमखोर कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर किया हमला, कुत्तों के हमले में 12 वर्षीय अयान की हुई मौत , दूसरा बच्चा गम्भीर घायल,निजी अस्पताल में भर्ती , सीबीगंज के खना गौटिया गांव की देर शाम की घटना.

 

कौशाम्बी- गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत, शादी में शामिल होकर गंगा नहाने गए थे युवक, गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाले गए, कड़ाधाम के लेहदरी गांव के गंगा घाट का मामला.

 

प्रयागराज- महिला की हत्या से इलाके में सनसनी, खेत की रखवाली कर रही महिला की हत्या, धारदार हथियार से महिला की निर्मम हत्या, सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुटी, फाफामऊ के रंगपुरा कछार का मामला.

 

मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता अवनीश त्यागी, अवनीश त्यागी बीजेपी की जीत का किया दावा, त्यागी समाज से भी BJP को वोट देने की अपील, त्यागी भवन मुजफ्फरनगर पहुंचे थे BJP प्रवक्ता.

 

उन्नाव- बीजेपी ने दो और बागियों को किया पार्टी से बाहर, भाजपा के बागी बसपा प्रत्याशी को पार्टी से निकाला बाहर, भाजपा प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लडने पर कार्रवाई.

 

कन्नौज- निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की छापेमारी, छापेमारी के दौरान 200 लीटर लहन को किया नष्ट, मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी हुई बरामद, एक अभियुक्त को भी आबकारी विभाग ने पकड़ा, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन गिहार बस्ती में छापेमारी.

 

देहरादून- मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से सीएम धामी खफा, मुख्यमंत्री धामी ने प्रेमचंद्र अग्रवाल को तलब किया, ऋषिकेश के वायरल वीडियो पर मंत्री तलब किए गए, मंत्री ने बीच चौराहे एक आदमी को दौड़ाकर पीटा था, ‘मंत्री जनता से मारपीट करता है’, ये वीडियो वायरल, शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की करतूत, ट्रैफिक जाम में फंसे एक व्यक्ति ने विरोध किया था, गुस्साए मंत्री ने युवक को दौड़ा-दौड़कर पीटा था, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के आचरण की हर तरफ निंदा, क्या सीएम धामी अपने मंत्री पर एक्शन लेंगे?, क्या मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल हटाए जाएंगे?, मंत्री की करतूत से मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं.

 

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया संज्ञान, ऋषिकेश के विवादित घटनाक्रम पर दिए निर्देश, संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश, सीएम पुष्कर धामी ने डीजीपी को दिए निर्देश, कल CM धामी ने मंत्री प्रेमचंद्र को किया तलब, भेद-भाव,पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं-सीएम

 

दिल्ली- आईआरएस अफसरों का केंद्र में इम्पैनलमेंट, 27 IRS अफसरों का केंद्र में इम्पैनलमेंट हुआ, केंद्र सरकार की तरफ से लैटर हुआ जारी.

 

दिल्ली- जोशीमठ को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, NDMA के अपर सचिव की अध्यक्षता में बैठक, पीडीएनए, वैज्ञानिक संस्थाओं के विशेषज्ञ रहेंगे, उत्तराखंड के संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया, उत्तराखंड की तरफ से सचिव आपदा प्रबंधन शामिल होंगे, राहत पैकेज को लेकर भी बैठक में होगी चर्चा.

 

दिल्ली- जंतर मंतर में बैठे पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी, 11वें दिन भी जारी है पहलवानों का प्रदर्शन, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे है पहलवान.

 

दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी देहरादून के लिए होंगे रवाना, सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री उत्तराखंड सदन से होंगे रवाना, सोमवार को देर रात दिल्ली पहुंचे थे CM पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली दौरे के दौरान PM मोदी से CM ने की थी मुलाकात.

 

दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कर्नाटक में करेंगी प्रचार, प्रियंका गांधी दो जनसभाओं को करेंगी संबोधित, इसके साथ ही प्रियंका गांधी करेंगी रोड शो, गुलबर्गा में शाम 5.15 बजे प्रियंका गांधी का रोड शो.

 

दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कल कर्नाटक दौरा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे रोड शो, दो अलग-अलग जगहों पर जेपी नड्डा करेंगे रोड शो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!