माफिया अतीक के दोनों बेटे भेजे गए बाल सुधार गृह, अशरफ की जमानत अर्जी खारिज

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
- माफिया अतीक के दोनों बेटे भेजे गए बाल सुधार गृह, अशरफ की जमानत अर्जी खारिज
माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. आज धूमनगंज थाने की पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की है. पुलिस ने कोर्ट को बताया, एजम और अबान खुल्लाबाद पुलिस टीम को चकिया में टहलते हुए मिले थे. दोनों को खुल्लाबाद पुलिस ने पकड़कर 2 मार्च को ही बाल सुधार गृह में भेज दिया था.
कल 3 मार्च यानी शुक्रवार को भी कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें पुलिस की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर सीजेएम कोर्ट ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि अतीक के नाबालिग बेटे एजम और अबान के मामले में थाने ने अधूरी रिपोर्ट दाखिल की थी. इस पर आज धूमनगंज पुलिस ने पूरी रिपोर्ट दोबारा पेश की.
वहीं, अतीक के भाई अशरफ की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह याचिका खारिज की है. जिले की धूमनगंज थाना क्षेत्र में अशरफ साल 2015 में दो लोगों की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोपी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |