ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे मोदी विरोधी नारे, पहले इंडियन कॉन्सुलेट पर हमला हुआ था

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर की दीवारों पर लिखे मोदी विरोधी नारे, पहले इंडियन कॉन्सुलेट पर हमला हुआ था
ऑस्ट्रेलिया में लगातार मंदिरों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं. अब ब्रिसबेन में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में हमला हुआ है. ऑस्ट्रेलिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमला खालिस्तान समर्थकों ने किया है. यहां अज्ञात लोगों ने दीवारों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बातें लिख दीं. इसके पहले 21 फरवरी की रात ब्रिस्बेन में इंडियन कॉन्स्युलेट पर हमला हुआ था.
पिछले 2 महीनों में मंदिर पर हुए हमले की ये चौथी घटना है. सबसे पहले 12 जनवरी को मेलबर्न में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भी भारत विरोधी नारे लिखे मिले थे. इसके बाद 18 जनवरी को मेलबर्न के श्री शिव विष्णु मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. 23 जनवरी को मलबर्न के अल्बर्ट पार्क में बने इस्कॉन मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे मिले थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |