मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
एस0बी0एम0 के एस0डब्लू0एम0 मद से क्रय किये जाने वाले वाहनों/उपकरणों की खरीददारी में तेजी लाने के निर्देश-मण्डलायुक्त
लखनऊः 21 फरवरी 2023 (सूचना विभाग)
मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रणविजय यादव, अपर आयुक्त न्यायिक श्री शीलधर, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि बिना किसी विलम्ब किये शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर व नये प्रोफेसनल संस्थाओं को लाने के लिये टेण्डरिंग व्यवस्था करा लिया जाये, जिससे सफाई व्यवस्था शहर की अच्छे तरीके से होती रहे। उन्होंने कहा कि जो सड़के पैसे के आभाव के कारण अर्द्धनिर्मित रह गई थी उन कार्यों को एयर क्वालिटी मद 77 करोड़ से सड़कों के कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि कूड़ा प्रबन्धन, ड्रेनेज, साफ-सफाई की टेंडरिंग आदि कार्य प्राथमिकता पर कराया जाये। उन्होंने एस0बी0एम0 के एस0डब्लू0एम0 मद से क्रय किये जाने वाले वाहनों/उपकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि रिक्शा ट्राली, गार्बेज ट्राई साइकिल, रबर गम बूट, हत्थू ठेला, बिन्स, हॉपर टीपर वाहन आदि उपकरणों के खरीद के लिये वर्क ऑडर इसू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी योजनाओं से क्रय किये जाने वाले वाहनों की समीक्षा गहनता पूर्वक की। जिसमें आर0सी0 वाहन 30, सुपर सकर मशीन 01, लोडर वाहन 08, हॉपर टिपर डम्पर 50 आदि वाहनों की खरीददारी ससमय कराने के निर्देश दिये।
उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में बन रहे मल्टीलेविल पार्किंग की प्रगति रिपोर्ट, जलकल विभाग द्वारा चैम्बर शिफ्टिंग की स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से लिया। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि चैम्बर शिफ्टिंग का कार्य करा लिया गया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर कराये जाने के निर्देश दिये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |