04/02/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

मिड डे मील वर्कर यूनियन फव्वारा चौक पर एकजुट:स्कूलों में कुकों से करवाएं जा रहे चपरासी और माली के काम, विरोध में किया प्रदर्शन

😊 Please Share This News 😊

मिड डे मील वर्कर यूनियन फव्वारा चौक पर एकजुट:स्कूलों में कुकों से करवाएं जा रहे चपरासी और माली के काम, विरोध में किया प्रदर्शन

करनाल:मिड डे मील वर्कर यूनियन की जिला कमेटी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों मिड डे मिल वर्कर फव्वारा पार्क में इकट्ठा हुई। यहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंची। डीईओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रधान शिमला, सचिव संतोष व कैशियर ओपी माटा ने कहा कि मिड डे मील वर्करों को पिछले तीन महीने से मानदेय न मिलने व जिला मौलिक शिक्षा की तानाशाही व मिड मील वर्करों के साथ वायदा खिलाफी के कारण मिड डे मील वर्कर भूखा मरने की कागार पर पहुंच गई हैं।
प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान शिमला ने की व संचालन जिला सचिव संतोष ने किया। जिला कैशियर ओपी माटा ,शिमला, संतोष व सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी व जगपाल राणा ने कहा कि जब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से वेतन की बात करते हैं तो बजट न आने का बहाना लगाकर पीछा छुड़वा लिया जाता है, क्योंकि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी करनाल मिड डे मील वर्करों से खाना बनाने के इलावा स्कूलों में झाडू लगवाना ,कस्सी चलवाना, स्कूल की छुट्टी होने तक कुक को जबरदस्ती स्कूल में बैठाना, फुल पौधे लगवाना चौकीदार, स्वीपर, माली, चपड़ासी के सभी काम करवाए जाते हैं।

यह है मुख्य मांग
मुख्य मांगों में 2020 व 2021 की वर्दी के पैसे दिए जाएं। मिड डे मील वर्करों की छटनी बंद करो, छटनी की गई वर्करों को काम पर वापस लिया जाए। इस अवसर पर सतपाल सैनी, ओपी माटा, सुशील गुर्जर, सेवा राम मौजूद रहे।

50 साल की कुकों को हटाया जा रहा है नौकरी से
विभाग का पत्र है कि कुक की रिटायरमेंट की आयु 60 साल है, लेकिन 50 साल मे ही कुक को नौकरी से हटाया जा रहा है स्कूल में बच्चे कम होने पर सबसे जूनियर कुक को हटाया जाने का उच्च अधिकारियों का पत्र है, लेकिन करनाल में कोई वरियता नहीं देखी जाती है ओर स्कूलो में बच्चे बढ़ने पर हटाई गई कुक को नहीं लगाया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!