Written by
वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार दो बाइक बरामद
लखनऊ। राजधानी गुडंबा से बाइक चोरी मामले में गुडंबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपित की पहचान नीरज और सुनील को गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस अभी इनके बारे में ज्यादा बताने को तैयार नहीं है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस इस बिंदू पर अब जांच को आगे बढ़ाएगी कि ये चोरी की बाइक किसे बेचते थे और शहर से चोरी कार व बाइक में इनका भी हाथ तो नहीं।
चोरी करने से पहले यह रैकी करते थे और यह पता लगाते थे कि कहां पर बाइक और गाड़ी है
गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुरेश कुमार उप निरीक्षक राजदीप चौधरी हेड कांस्टेबल अब्दुल कलीम खान हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह की रही अहम भूमिका।