07/01/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें………

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें………

लखनऊ- लखनऊ को बनाया जाएगा औद्योगिक शहर,नवाबी शहर के साथ अब औद्योगिक शहर बनेगा लखनऊ,10 जनवरी को डिस्ट्रिक्ट इंवेस्टर समिट का आयोजन,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा बड़ा आयोजन,लखनऊ और बाहर के लोग कर सकेंगे राजधानी में इंवेस्टमेंट,जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने तैयारी शुरू की,हर तरह के उद्योग को बढ़ावा देने की तैयारी.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश मेट्रो के पूर्व प्रबंध निदेशक कुमार केशव होंगे सम्मानित,जर्मनी की राष्ट्रीय रेल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं कुमार केशव,आज भारतीय कंक्रीट संस्थान कुमार केशव को करेगा सम्मानित,लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित,लखनऊ के निजी होटल में होगा आयोजित कार्यक्रम.

लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश,पुराने गंभीर रोगियों के लिए पैलिऐटिव केयर वार्ड मंजूर,15 जिलों में पैलिऐटिव केयर वार्ड के लिए धनराशि जारी,15 लाख रुपए प्रत्येक अस्पताल को धनराशि जारी हुई,जिलास्तरीय चिकित्सालयों में पैलिऐटिव केयर वार्ड बनेगा,आगरा, प्रयागराज, बाराबंकी, बरेली, बस्ती में बनेगा वार्ड.

लखनऊ- प्रदेश भीषण ठंड को लेकर सीएम योगी के निर्देश, निराश्रितों को ठंड में न हो कोई समस्या- सीएम, अफ़सर सतर्क रहें,सड़क पर कोई सोता न दिखे-CM, 2 लाख 86 हजार 740 निराश्रितों को कंबल वितरित, निरंतर कंबल वितरण कराते रहें- मुख्यमंत्री योगी, 12594 से अधिक स्थानों पर प्रतिदिन जल रहे अलाव, 29228 जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था.

लखनऊ- 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, एसटीएफ ने बाराबंकी से किया गिरफ्तार.

लखनऊ- ठंड के चलते बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां,कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद,लखनऊ में ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं,लखनऊ में कोहरे और ठंड के चलते स्कूल बंद रहेंगे.

गोरखपुर- 12वीं पास हॉस्पिटल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सत्यम हॉस्पिटल के संचालक रंजीत निषाद को किया गिरफ्तार,अभियुक्त बिना प्रशिक्षण के चला रहा था अस्पताल,दाई के साथ मिलकर अभियुक्त चला रहा था अस्पताल,अभियुक्त अस्पताल में कई डॉक्टरों के नाम लिखे हुए था,बीते दिन गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हुई थी मौत,पीड़ितों ने गुलहरिया थाने में दर्ज कराया था केस,गुलहरिया क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

चित्रकूट- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप,युवती ने ट्रक चालक पर लगाया आरोप,आरोपी युवती का 4 सालों से कर रहा था शोषण,शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दिया,पीड़ित युवती ने न्याय के लिए थाने में लगाई गुहार,थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित युवती पहुंची SP कार्यालय,न्याय न मिलने पर युवती ने आत्महत्या करने की दी चेतावनी,राजापुर थाना क्षेत्र का मामला.

गाजियाबाद- गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा,निगम के अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप,कई बार के बीजेपी के पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप,मेयर आशा शर्मा के भाई भी हैं पार्षद अनिल स्वामी,सिस्टम में चलता है 30 से 40% का कमीशन-पार्षद,नगर आयुक्त को कमीशन की बात पर आया गुस्सा,नगर आयुक्त ने पार्षद पर दबाव बनाने का लगाया आरोप.

कन्नौज- अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग का मामला,पीड़िता खुले आसमान में रहने को थी मजबूर,सदर तहसील प्रशासन ने राशन, कपड़े, कंबल कराया उपलब्ध,तहसीलदार ने बताया नुकसान का किया जा रहा आंकलन,पीड़ित को उपलब्ध कराई जाएगी आर्थिक सहायता,सदर क्षेत्र के चिंतामणि गांव का मामला.

कानपुर- तालाब की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर शिकायत,अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत,पैमाइश के बाद मुकदमा दर्ज कर कब्जा धारकों पर लगाया जुर्माना,तहसीलदार ने कब्जा धारकों को जल्द कब्जा हटाने के लिए निर्देश,चौबेपुर विकासखंड के रामनगर का मामला.

मथुरा- मथुरा की राया पुलिस सिरफिरे आशिक को किया गिरफ्तार,बंदूक के बल पर युवती का अपहरण कर ला रहा था आरोपी,दिल्ली का रहने वाला है आरोपी फिरोज,दिल्ली से अपहरण कर मथुरा की तरफ ला रहा था,पुलिस की जीप देख युवती को छोड़ कर फरार हुआ,पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार.

अम्बेडकरनगर- बिना हेलमेट बाइक चालकों की शहर में एंट्री बन्द,ट्रैफिक पुलिस ने खानापूर्ति के साथ शुरू किया अभियान,यातायात नियमों का पालन कराने के लिये शुरू हुआ अभियान,बिना हेलमेट कई लोग ट्रैफिक पुलिस के सामने से गुजरे,सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को किया जा रहा है जागरूक.

बांदा- अवैध खनन और परिवहन पर चला प्रशासन का चाबुक,अवैध परिवहन में लिप्त 21 ट्रकों पर की कार्रवाई,लहुरेटा में बड़ी मात्रा में चल रहा अवैध बालू खनन का काम,निजी भूमि के खनन पट्टे के नाम पर अवैध खनन,डीएम की बनाई गई विशेष टीम ने की कार्रवाई,नरैनी कोतवाली के लहुरेटा का मामला.

मैनपुरी- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान,विकास का पहिया गांव से चला है- मंत्री,शहर तक जाएगा विकास का पहिया-मंत्री,’शहर से लेकर गलियों तक विकास होगा’,कुरावली में विकास कार्यों का उद्घाटन अखिलेश से कराएंगे-मंत्री,’50 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम,संग्रहालय बनेगा.’

रायबरेली- दलित युवक की पिटाई का मामला,सपा डेलिगेशन पहुंचा पीड़ित परिवार के गांव,7 सदस्यों के डेलिगेशन ने पीड़ितों से ली जानकारी,सपा डेलिगेशन ने घटना की निंदा की, कहा- सड़क से सदन तक न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे,डीह थाना क्षेत्र के दोहरी गांव के रहने वाले हैं पीड़ित.

गोरखपुर- आबकारी निरीक्षक अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई,अवैध कच्ची शराब के विभिन्न स्थलों पर दी गई दबिश,50 लीटर अवैध कच्ची शराब की गई बरामद,3 के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज,पादरी बाजार, व्यास नगर, बेलाकांटा में की गई कार्रवाई.

प्रयागराज- जार्ज टाउन पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,लूट और छिनैती करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार,पांचों के कब्जे से लूट के 4 लाख, 26 हजार नगदी बरामद,1 बाइक, 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, 3 तमंचा भी बरामद,सोने-चांदी के जेवर और सिक्के भी बरामद.

बस्ती- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान,सपा ने मेरे साथ धोखा किया-ओपी राजभर,अखिलेश यादव को नहीं पता था- राजभर,रामायण में हनुमान जी अकेले थे- राजभर,हमको 12 रिजर्व सीट दी गई- ओपी राजभर,उस पर भी सपा ने अपने कैंडिडेट उतारे-राजभर

हापुड़- धौलाना पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का किया स्वागत,खेल का मैदान,ओपन जिम का किया उद्घाटन,नवनिर्मित कोविड वार्ड व कैंटीन का किया उद्घाटन,गांव नारायणपुर व सपनावत में मंत्री ने किया उद्घाटन.

बलिया- जन चौपाल पहले दिन ही अधिकारियों ने किया फ्लॉप,जन चौपाल में नहीं पहुंचे कोई अधिकारी,बेरूआरबारी के धनौती,खडैला,कुम्हिया में लगना था जन चौपाल,BDO सचिव का नम्बर रहा ऑफ ,प्रधान को जानकारी नहीं.

फर्रुखाबाद- संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील बनी अखाड़ा, संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जमकर मचा बवाल, लेखपाल के घूस मांगने की शिकायत को लेकर बवाल, शिकायत करने जा रही महिला को रोकने पर भड़के वकील, लेखपाल से वकीलों की हुई तीखी झड़प, हुआ बवाल, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के सदर तहसील का मामला.

महोबा- ठिठुरन और गलन भरी सर्दी में प्रशासन की बड़ी लापरवाही, खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर कई परिवार, परिवार में मासूम समेत नवजात बच्चे और बुजुर्ग शामिल, कागजों में जलाए जा रहे एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर अलाव, शहर के डाकबंगले के सामने है एक दर्जन परिवार.

वाराणसी- टेंट सिटी में फ्लोटिंग जेटी पर बनेगा बाथ कुंड, सुरक्षित तरीके से श्रद्धालु लगा सकेंगे डुबकी , अब अधिक सुरक्षा के साथ डुबकी लगा सकेंगे पर्यटक, वाराणसी में रेत पर बस रहा तंबुओं का शहर, 15 जनवरी से टेंट सिटी में लग्जीरियस सुविधा मिलेगी.

उन्नाव – सेंटर पर दूध देकर वापस आ रहे युवकों के साथ लूट, कार सवार अज्ञात लुटेरों ने युवकों के साथ की लूटपाट, मारपीट के बाद मोबाइल और नकदी लूटने का आरोप, विरोध पर लुटेरों ने युवक को गंगा पुल से नीचे फेंका, युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, पीड़ित ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का लगाया आरोप, फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र की घटना.

पीलीभीत- समाधान दिवस में शिकायते सुनने पहुंचे आईजी राकेश सिंह, मुंशी के साथ लूट मामले में खुलासा न होने पर नाराजगी, आईजी ने नाराजगी जाहिर कर पुलिस को लगाई फटकार, कोतवाली सुनगढ़ी के चौपाल सागर के पास का मामला.

कानपुर देहात- नहर की पटरी कटने से फसल हुई जलमग्न , किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न, कर्मचारियों की लापरवाही के चलते फसल बर्बाद, गेंहू, सरसों की सैकड़ों बीघा बर्बाद, किसान परेशान, किसानों के सामने जीवन यापन करने का बढ़ा संकट, सिकंदरा तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव का मामला.

कानपुर- भीषण सर्दी के शिकार 14 की हार्ट अटैक से मौत, शनिवार को 14 लोगों की हार्ट अटैक से हुई मौत, ह्रदय रोग संस्थान ने हार्ट अटैक पीड़ितों का आंकड़ा जारी किया, संस्थान में इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत, पीड़ित 8 लोगों को मृत अवस्था में पहुंचाया गया, शनिवार को हार्ट अटैक से पीड़ित 54 मरीज भर्ती, ह्रदय रोग संस्थान में 604 ह्रदय रोगियों का इलाज जारी, एक सप्ताह में 98 लोगों की हार्ट अटैक से हो चुकी मौत.

शाहजहांपुर- प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, नाबालिग प्रेमी युगल के लटके मिले शव, झोपड़ी में फांसी पर लटके मिले दोनों के शव, लड़के के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लिया, थाना पुवायां के गुटैया पुल की घटना.

गोरखपुर – मूर्ति स्थापना दिवस पर पंहुचे विधायक फतेह बहादुर सिंह, महंत अवैद्यनाथ जी के प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस पर पंहुचे, विधायक ने सैकड़ों जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया, कम्पियरगंज के भरोहिया ब्लॉक में आयोजित था कार्यक्रम.

पीलीभीत- डॉक्टर की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी, निर्माणाधीन मकान में डॉक्टर का शव मिला, खून से लथपत घर में मिला डॉक्टर का शव, गला रेतकर डॉक्टर की निर्मम हत्या की गई, देहरादून से मकान बनवाने के लिए आया था घर, गांव के बाहर बन रहे मकान में पड़ा मिला शव , थाना हजारा इलाके के राम नगर गांव का मामला.

उन्नाव- सफीपुर में सील अस्पताल संचालित मिला, स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से हो रहा खेल, दो बिना अनुमति के संचालित मिले अस्पताल, अवैध ढंग से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई, सफीपुर एसडीएम की कार्रवाई में खुली पोल, तीनों अस्पतालों पर FIR दर्ज करने के आदेश, पहले भी इन्हीं अस्पतालों पर हो चुकी कार्रवाई, सफीपुर कस्बे में स्थित हैं तीनों अस्पताल.

वाराणसी – प्रतिबंधित चाइनीस मांझे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 30.5 किलो प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बरामद, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा, खुलेआम दुकान पर बेच रहा था प्रतिबंधित मांझा, वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र का मामला.

आगरा – थाना शमशाबाद पुलिस को मिली सफलता, 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार,गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे दोनों शातिर,कब्जे से अवैध रिवॉल्वर भी बरामद किए गए,शमशाबाद पुलिस ने ठेरई गांव से पकड़ा.

गाज़ीपुर- फर्जी दारोगा संजय कुमार को किया गया गिरफ्तार, वर्दी पहन कर पुलिस वालों को ही बनाता था निशाना, तमंचा, वर्दी, जूते, पीक कैप, बैज, स्टार,तमगे बरामद, एसपी गाज़ीपुर ने फर्जी दारोगा को भिजवाया जेल.

हापुड़- , बस चालक के साथ मारपीट का मामला, टोल अधिकारी और 15 अज्ञात पर मुकदमा, पुलिस आरोपी कर्मचारियों की तलाश में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के टोल टैक्स का मामला.

फतेहपुर- खेतों की रखवाली कर रहे किसान की मौत, ट्यूबेल मे आग तापते समय हुआ हादसा, आग में गिरने से किसान की दर्दनाक मौत, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हुसैनगंज थाने के रसूलपुर गांव की घटना.

आगरा – 25 हजार का इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार किया गया, खेरागढ़ पुलिस ने इनामी गैंगस्टर को किया अरेस्ट, खेरागढ़ पुलिस टीम की मिली बड़ी सफलता.

लखीमपुर खीरी- भीषण ठंड को देखते हुए स्कूल बंद, कक्षा 12 तक स्कूल बंद करने के आदेश, 9 और 10 जनवरी को छुट्टी के आदेश, बीएसए ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए.

चमोली- सीएम ने जोशीमठ में मौका मुआयना किया, सीएम धामी ने अधिकारियों से ली जानकारी, जोशीमठ में प्रभावितों से मिले सीएम धामी, प्रभावितों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया, सीएम धामी को लोगों ने बताया अपना हाल, प्रभावितों के साथ सीएम धामी भी हुए भावुक, जोशीमठ की सुरक्षा के लिए हर सम्भव कदम उठाएंगे-CM, लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण- सीएम धामी.

कोटद्वार- जोशीमठ में भू-धसाव को पूर्व मुख्यमंत्री का बयान, जोशीमठ का भू-धसाव नया नही है-त्रिवेंद्र सिंह रावत, भू धसाव मामला बहुत पुराना है- त्रिवेंद्र सिंह रावत, भूगर्ववेता इस पर नजर बनाए हुए हैं- त्रिवेंद्र सिंह रावत, इस पर काम कर रहे हैं- त्रिवेंद्र सिंह रावत.

उत्तराखंड- जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने दाखिल की PIL, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भू-धंसाव पर चिंता जाहिर की, ज्योतिर्मठ भी इसकी चपेट में आ रहा है- अविमुक्तेश्वरानंद.

देहरादून- मुख्यमंत्री धामी जोशीमठ से देहरादून पहुंचे, सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे CM, जोशीमठ में प्रभावित परिवारों से मिले थे CM, स्थलीय निरीक्षण कर देहरादून पहुंचे सीएम धामी, सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे हैं CM.

हल्द्वानी- पिस्टल दिखाने वाला दबंग गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया,मेडिकल स्टोर स्वामी को धमकाया था,एसएसपी ने दी जानकारी.

देहरादून- एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने की प्रेस वार्ता,भारतीय वन्य जीव संस्थान में चोरी का खुलासा,दो चोरी की घटनाओं का अनावरण कर किया,एक अभियुक्त प्रिंस सैनी को गिरफ्तार किया.

चंदौली- दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,किशोरी का अपहरण कर युवक ने रेप किया था,आरोपी के घर से किशोरी बरामद की गई थी,मुगलसराय थाना क्षेत्र से आरोपी युवक अरेस्ट.

चंपावत- बनबसा थाना देश के टॉप थ्री थानों में शुमार, CM की विधानसभा का बनबसा थाना टॉप थ्री में, मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस की सराहना कर बधाई दी.

दिल्ली- फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का मामला,आरोपी शंकर मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया,15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया शंकर मिश्रा,फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का आरोप.

दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट,जोशीमठ से आ रही तस्वीरें अत्यंत भयावह हैं-राहुल,जोशीमठ की तस्वीर देख कर काफी विचलित हूं-राहुल,घरों में चौड़ी दरारें, पानी का रिसाव बेहद चिंताजनक-राहुल,’ज़मीन का फटना और सड़कों का धंसना बेहद चिंताजनक’,’एक हादसे में, भूस्खलन से भगवती मंदिर तक ढह गया’,जोशीमठ के लोगों पर भयानक संकट टूट पड़ा है- राहुल,कांग्रेस कार्यकर्ता जल्द से जल्द लोगों की मदद करें-राहुल,उत्तराखंड सरकार तत्काल पुनर्वास का प्रबंध करे- राहुल.

दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट का SC/ST क़े मामले में अहम फैसला, SC/ST के तहत दाखिल शिकायत को किया खारिज, यह कानून और कोर्ट की प्रक्रिया का दुरुपयोग है-SC, निजी दीवानी विवाद को फौजदारी में बदलया गया-SC, जमीन पर निर्माण करने और धमकाने से जुड़ा मामला.

लखनऊ- दिल्ली में माइन मित्र एप को मिला अवार्ड, डिजिटल इंडिया अवार्ड 2023 प्लेटिनम अवार्ड मिला, राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू ने अवार्ड देकर सम्मानित किया, सचिव खनन एवं मंडलायुक्त रौशन जैकब को मिला अवार्ड, यूपी सरकार की ओर से बनाए गए एप को मिला अवार्ड।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!