बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरीडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दिया दान
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरीडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दिया दान
12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का निर्माण होने के बाद से भक्तों ने मंदिर में दिल खोल कर दान दिया है जिससे मंदिर के खजाने में खासा इजाफा हुआ है. अप्रैल से अक्टूबर के महीने की बात की जाए तो अब तक मंदिर को 27 करोड़ रुपये का दान दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह कॉरीडोर का निर्माण होना माना जा रहा है, क्योंकि कॉरीडोर के बनने से यहां पर भक्तों के लिए सुविधाएं भी बढ़ी हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कॉरीडोर बनने के बाद से यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ है. जिसका असर मंदिर को मिलने वाले दान पर भी हुआ है. उन्होने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से भक्तों द्वारा दिए जाने वाले दान में वृद्धि हुई है. अप्रैल से अक्टूबर तक मंदिर को करीब 27 करोड़ रुपये का दान मिला है. यही नहीं मंदिर में भी भक्तों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |