लखनऊ में सक्रिय हुआ घुमंतू गिरोह, पुलिस सतर्क, रात में सात घंटे करेगी गश्त
लखनऊ। सर्दी का मौसम आते ही चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। खुफिया विंग ने कमिश्नरेट में घुमंतू गिरोह के सक्रिय होने का इनपुट भी दिया है। इसके बाद राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है। अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षकों को अपने इलाके में रात में सात घंटे का विशेष सर्च अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पुलिस टीम को रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक गश्त करनी होगी। इस दौरान संदिग्ध दिखने वालों का पूरा ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करना होगा। इसकी निगरानी सर्किल के एसीपी करेंगे।
डीसीपी उत्तरी एमएस कासिम आब्दी के मुताबिक, सर्दियों में घुमंतू गिरोह सक्रिय हो जाता है। यह आमतौर पर दिसंबर से फरवरी तक वारदातों को अंजाम देता है। खुफिया विंग ने इस गिरोह के सक्रिय हो जाने का इनपुट दिया है। इसके चलते रात की गश्त बढ़ा दी गई है। खासकर ग्रामीण इलाकों, रेलवे पटरी किनारे, झोपड़ पट्टी और किराये पर आने वाले लोगों का ब्योरा जुटाया जाने लगा है। लोगों को किरायेदार का सत्यापन कराने और घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी जा रही है।







