गैंगस्टरों की धमकी पर पुलिस ने तेज की नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा, जवानों को विशेष प्रशिक्षण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
गैंगस्टरों की धमकी पर पुलिस ने तेज की नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा, जवानों को विशेष प्रशिक्षण
गैंगस्टरों से धमकी मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा तेज कर दी है। नेताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को पंजाब पुलिस मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की टीम सीमा पार से आने वाले ड्रोन को पकड़ने और इसकी संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी हासिल करने की तकनीक पर काम कर ही है। इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है। केंद्र की मदद से इस तकनीक को मजबूत किया जा रहा है। राज्य में जिनकी जान को खतरा है, उनकी सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जा रही है। फरीदकोट की वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल है। आईजी ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में राज्य भर में से एनडीपीएस के अंतर्गत 42 व्यापारिक मामलों समेत 406 एफआईआर दर्ज करके 513 नशा-तस्करों और सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 42.36 किलो हेरोइन, 18 किलो अफीम, 12 किलो गांजा, नौ क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑयड की 74 हजार गोलियां, कैप्सूल, टीके और शीशियां बरामद करने के अलावा उनके कब्जे से 14.80 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई, 2022 को भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के अंतर्गत पिछले दो हफ्तों में एनडीपीएस मामलों में 46 और भगोड़े गिरफ्तार किए जाने से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 429 हो गई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सभी पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को सख्त हिदायतें दी थीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |