Written by
UP में बिना नीट पास किए 891 स्टूडेंट्स ने ले लिया मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन, सरकार का एक्शन
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश आयुष कॉलेजों के 891 छात्रों को NEET में कट-ऑफ स्कोर किए बिना ही एडमिशन लेने के चलते निलंबित कर दिया है. इन छात्रों के सस्पेंशन नोटिस कॉलेजों के बाहर ही चस्पा कर दिए गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि निलंबित छात्रों के खिलाफ FIR और सख्त कार्रवाई न की जाए. इससे पहले सोमवार को योगी सरकार ने मामले को CBI को भेजा था और विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
यूपी सरकार में आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ने कहा, जिन बच्चों का एडमिशन गलत था, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस.एन. सिंह और शिक्षा निदेशालय के प्रभारी उमाकांत यादव को भी निलंबित कर दिया गया है।