हिमाचल का विकास भाजपा राज में ही संभव; अनुराग बोले, कांग्रेस ने किया प्रोजेक्टों को रुकवाने का काम
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, कांग्रेस ने किया प्रोजेक्टों को रुकवाने का काम
पहाड़ के लोगों की सबसे बड़ी चुनौती कनेक्टिविटी की है। इस बार भाजपा के संकल्प पत्र में हिमाचल में ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए कई संकल्प दिए गए हैं। अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी। ये शब्द हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को बिलासपुर में घुमारवीं, झंडूता व सदर विधानसभा में पांच जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए ‘शक्ति’ कार्यक्रम लाएगी। शक्ति प्रोग्राम के तहत 10 साल की अवधि में 12000 करोड़ रुपए खर्च करके हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों और मंदिरों के आसपास परिवहन व बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।
कनेक्टिविटी का प्रश्न हमेशा से पहाड़ों के लिए महत्त्वपूर्ण रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हिमाचल प्रदेश का हर गांव अगले पांच वर्षों में पक्की सडक़ से जुड़ जाए। श्री ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मोबाइल क्लीनिक वैन्स को हर विधानसभा में दोगुना किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पिछले आठ साल में 12000 किलोमीटर लंबी सडक़ें बनाई हैं। ऊना के बाद हमीरपुर हिमाचल का दूसरा जिला होने वाला है, जो ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जुड़ेगा।









