भारत पर शासन करने वाले अंग्रेजों पर राज करेंगे भारतीय
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
भारत पर शासन करने वाले अंग्रेजों पर राज करेंगे भारतीय ‘ऋषि’, कभी चर्चिल ने कहा था- भारतीय नेता कमजोर आज भारतीय ही ब्रिटेन का PM, पूरे ब्रिटिशराज में जितने गोरे भारत में रहे, आज उसके 10 गुना भारतीय UK में
अगर भारत को आजाद किया गया तो सत्ता गुंडों और मुफ्तखोरों के हाथ में चली जाएगी. सभी भारतीय नेता बहुत ही कमजोर, भूसे के पुतलों जैसे होंगे ये शब्द कभी ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भारत की आजादी के विरोध में कहे थे. आज उसी विंस्टन चर्चिल के यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री एक भारतीय मूल का व्यक्ति बन रहा है।
भारत को अपनी कॉलोनी (उपनिवेश) बना हम पर 200 साल तक राज करने वाले अंग्रेजों के अपने देश में अब भारतीयों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. भारत से बाहर रहने वाले भारतीयों की आबादी के लिहाज से देखें तो यूके का रिवर्स कॉलोनाइजेशन हो रहा है. पूरे ब्रिटिश राज के दौरान जितने अंग्रेज भारत में रहे, उसके 10 गुना भारतीय आज यूके में रहते हैं. 1941 की जनगणना के मुताबिक उस वक्त भारत में 1.44 लाख के करीब यूरोपीय (ब्रिटिश) रहते थे. आज ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों की आबादी 16 लाख से ज्यादा है।
यूके में बसी ये भारतीय आबादी वहां शिक्षा, प्रोफेशन्स, राजनीति हर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रही है. इसी दबदबे का असर है कि ब्रिटेन की लगभग हर सरकार में अब कैबिनेट में भारतीय चेहरा जरूर होता है. भारतीयों की पहचान और उनकी क्रैडिबिलिटी सिर्फ भारतीयों के बीच ही नहीं, बल्कि यूके में बसे अंग्रेजों और अन्य एथिनिक ग्रुप्स के बीच भी काफी ज्यादा है. यही वजह है कि ऋषि सुनक की लोकप्रियता की तुलना लोग टोनी ब्लेयर से करते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |