राजस्थान : बीमे की रकम लेने और लोन माफ कराने के लिए पत्नी ने की पति की हत्या, अंतिम संस्कार के बाद खुला राज
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
राजस्थान : बीमे की रकम लेने और लोन माफ कराने के लिए पत्नी ने की पति की हत्या, अंतिम संस्कार के बाद खुला राज
नागौर के मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया है। पति के इंश्योरेंस का क्लेम पाने और गाड़ियों पर लिया गया लोन माफ करवाने के लिए पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने परिवारजनों और रिश्तेदारों को गुमराह कर पति का अंतिम संस्कार भी करवा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि थाना मेड़ता सिटी इलाके के गांव कुरडाया के रहने वाले भंवरू राम ने मंगलवार को पुलिस को सूचना देकर गांव बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने को उसने बताया कि उसके छोटे भाई नेमा राम जाट (50) की मौत हो गई है। अंतिम संस्कार से पहले कराए गए स्नान के दौरान उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पूछने पर उसकी पत्नी शारदा देवी ने बताया कि गिरने के कारण उसे यह चोट लगी थी। इसके बाद परिवार के लोगों और रिश्तेदारों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। भाई के आरोप पर सिटी थाने के अधिकारी रोशन लाल ने संदिग्ध मौत मानते हुए केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक नेमाराम की पत्नी शारदा देवी से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस दौरान उसने बताया कि इंश्योरेंस का क्लेम और गाड़ियों पर लिए गए लोन को माफ कराने के लिए उसने पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |