अवनीश कुमार अवस्थी के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिला उनका अपना सलाहकार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवनीश कुमार अवस्थी के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिला उनका अपना सलाहकार
लखनऊ, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से हाल ही में रिटायर अवनीश कुमार अवस्थी को योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया। वह मुख्यमंत्री को प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे। नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
यूपी कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते रहे हैं, इसलिए उनकी सेवानिवृत्ति के पहले से ही सेवा विस्तार मिलने की अटकलें शुरू हो गई थीं। प्रदेश सरकार की ओर से सेवा विस्तार का प्रस्ताव भी भेजा गया, जिसे केंद्र से स्वीकृति नहीं मिली। उनके अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें अब मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
अवनीश कुमार अवस्थी के पास अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व भी था। कुछ महीनों के लिए उन्होंने ऊर्जा विभाग की भी कमान संभाली थी। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं के सीईओ रहते हुए।
उल्लेखनीय है कि मृत्युंजय कुमार पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार हैं। अब अवनीश कुमार अवस्थी को भी मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है। वह मुख्यमंत्री को प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे। हाल ही में उन्होंने मथुरा में धर्मार्थ कार्य विभाग की एक बैठक में हिस्सा लिया भी था। इसके बाद से ही उनकी नई भूमिका को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |