Written by
सैरपुर पुलिस ने अवैध रूप से लगने वाली मौरंग मंडी पर कसा शिकंजा
सैरपुर थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड़ पर लगने वाली अवैध मौरंग मंडी पर की गई सख्त कार्यवाई
यातायात व्यवस्था में व्यवधान पहुचाने व मौरंग की खरीद फरोख्त के दौरान मोलभाव को लेकर विवाद कर अराजकता फैलाने वाले 15 लोगो पर की गई कार्यवाई
शांति भंग के आरोप में सभी का किया गया चालान
मौरंग,गिट्टी वाले लगभग तीन दर्जन वाहनों का एमवी एक्ट के तहत किया गया चालान
थाना क्षेत्र में लगने वाली अवैध मौरंग मंडी पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाई
डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी एडीसीपी अभिजीत आर शंकर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैरपुर अख्तयार अहमद अंसारी के नेतृत्व में कार्यवाई की गई सुनिश्चित।









