टीएम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा, रेलवे यूपी को देगा कोयले की अतिरिक्त रैक, जीनोम सिक्वेंसिंग का काम जारी रखने के दिए निर्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
टीएम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा, रेलवे यूपी को देगा कोयले की अतिरिक्त रैक, जीनोम सिक्वेंसिंग का काम जारी रखने के दिए निर्देश
टीएम-9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1587 एक्टिव केस हैं। 99 फीसदी लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं और इनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। एनसीआर के जनपद गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 269 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केस शामिल हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हर दिन कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए जाएं। पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों का सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग का काम लगातार जारी रखें। सीएम योगी ने बताया कि बिजली संकट को लेकर मेरी गृह मंत्री, ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री के साथ सकारात्मक बात हुई। सीएम योगी ने बताया कि कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा जा रहा है, तो भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |