इस होली पर सैफई में मुलायम सिंह का परिवार दिखेगा पुराने रंगों में 
 
होली में सैफई के अंदर मुलायम परिवार पुराने रंगों में,सपा सुप्रीमो अखलेश यादव भी रहेंगे मौजूद
 
लखीमपुर खीरी इस बार होली के त्योहार पर एक बार फिर सैफई में मुलायम सिंह यादव का परिवार पुराने अंदाज में दिखेगा,खबरों के मुताबिक इस बार मुलायम परिवार सैफई में फूलों की होली खेलेगा जो कि मथुरा की तर्ज पर होती है।
गुरुवार को मुलायम सिंह यादव लखनऊ से एक चार्टेड प्लेन से सैफई पहुंच चुके हैं और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भी देर शाम तक परिवार सहित पहुँचने की खबरें सामने आ रहीं हैं बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव व बच्चों सहित गुरुवार देर शाम तक सैफई पहुँच जाएंगे।
विधासभा चुनाव होने के पहले काफी समय से इस परिवार में जो दूरियां दिखती थीं वह इस चुनाव के होने पर खत्म होती नजर आईं हैं और शायद यही वजह है कि पूरा परिवार एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में सैफई के अंदर होली खेलने के लिए तैयार है।
जानकारी के मुताबिक इस बार मुलायम सिंह यादव का परिवार सैफई में फूलों की होली खेलेगा और इसकी सभी व्यवस्थाएं भी लगभग पूरी कर ली गईं हैं,एक खबर के मुताबिक सैफई में आगरा व अन्य शहरों से गुलाब व गेंदें के तमाम फूलों को भी मंगवा लिया गया है।
गुरुवार को मुलायम सिंह यादव तो लखनऊ से सैफई एक चार्टेड प्लेन के जरिये तो पहुँच ही चुके हैं साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव व रामगोपाल यादव भी सैफई पहुँच चुके हैं और देर शाम तक अखिलेश यादव भी वहाँ (सैफई) पहुँच जाएंगे।
बताया यह भी जा रहा है कि पूरा परिवार एक सैफई महोत्सव के पंडाल में फूलों की होली खेलेगा जिसकी सारी तैयारियाँ भयङ्कर लीन गयीं हैं।
के सालों के बाद एक बार फिर मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार इस होली पर वही पुराने अंदाज में होली मनाएगा वो भी गुलाब और गेंदे के साथ।
जानकारी के लिए एक बार फिर आपको बता दें कि मुलायम परिवार के शिवपाल सिंह यादव जो कि अपनी खुद की एक राजनैतिक पार्टी (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी)बना चुके हैं और 2017 क चुनाव में मैदान में भी आ चुके हैं लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर यह परिवार एकजुट होता दिखाई दिया क्योंकि प्रसपा का अखिलेश यादव के साथ गठबंधन हो गया और अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को तमाम अहम जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं।
कुल मिलाकर एक बार फिर मुलायम परिवार सैफई में इस होली पर अपने उसी पुराने रंग में देखने को मिलेगा।