मुलायम सिंह परिवार ने एक साथ मिल कर मनाई होली, अखिलेश यादव ने लिया पिता मुलायम सिंह से आशीर्वाद
सैफई, होली के पावन पर्व पर आम से लेकर खास हर कोई खुशियों के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इस मौके पर मुलायम परिवार ने भी जमकर गुलाल उड़ाया और पूरे परिवार के साथ सैफई में होली खेली
होली के मौके पर सैफई में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं, तो वहीं अखिलेश यादव ने पुत्र धर्म का पालन करते हुए पिता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
मुलायम परिवार ने होली के मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ भी जमकर होली खेली. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव परिवार के साथ होली खेलने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच नजर आए. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी।
ये अलग बात है कि इस खुशी को मौके पर भी उन्होंने खुद को राजनीति से अलग नहीं किया और बीजेपी पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगा डाले. बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए उन्होंने अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि, विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के जीत के लिए प्रदेश की सरकार और दिल्ली की सरकार के मंत्रियों को भी पैसे बांटने में लगाया गया था।
बता दें कि योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह होली के बाद होगा. ऐसी खबर है कि 22 मार्च को विधायक दल की बैठक रखी जा सकती है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ 40 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 23 या 24 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें