14/03/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

CWC ने सोनिया गांधी के नेतृत्व पर जताया विश्वास, कांग्रेस अगले लोकसभा सहित सभी चुनावों के लिए तैयार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

CWC Meeting: CWC ने सोनिया गांधी के नेतृत्व पर जताया विश्वास, कांग्रेस अगले लोकसभा सहित सभी चुनावों के लिए तैयार

CWC Meeting: बजट सत्र खत्म होने के बाद कांग्रेस करेगी चिंतन शिविर, तब तक सोनिया गांधी बनी रहेंगी पार्टी अध्यक्ष

CWC Meeting: पांच राज्यों में मिली हार के बाद रविवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी बैठक में सभी नेताओं की बात सुनी और कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक बदलाव करने की इच्छुक हैं।

सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि अगर पार्टी को लगता है तो हम तीनों (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सीडब्लूसी ने सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया। सीडब्ल्यूसी में शामिल नेताओं ने उनके नेतृत्व में भरोसा जताते हुए उनसे आग्रह किया कि संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक वो पद पर बनीं रहें।

बजट सत्र के बाद ‘चिंतन शिविर’ का होगा आयोजन

सोनिया गांधी की इस पेशकश के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अजय माकन, आनंद शर्मा के तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने कहा कि हमारी सलाह पार्टी के भले के लिए, हमको विरोधी या दुश्मन न समझा जाए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष संगठन को फिर से मजबूत करने के लिए तत्काल आधार पर सुधारात्मक उपाय लागू करेंगी।

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में करीब साढ़े चार घंटे तक हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में ये फैसला भी किया गया कि संसद का बजट सत्र संपन्न होने के तत्काल बाद एक ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने प्रदेश में ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन करने का प्रस्ताव दिया।‘चिंतन शिविर’ से पहले सीडब्ल्यूसी की एक और बैठक होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!