गर्मी ही नहीं, समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद बीजेपी की भाप भी निकल जाएगी : अखिलेश यादव
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुई हैं. इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रविवार को कुशीनगर के फाजिलनगर पहुंचे थे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि, मुझे पता है कि फाजिलपुर की जनता किसकी गर्मी निकालने जा रहा है. गर्मी ही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद बीजेपी की भाप भी निकल जाएगी. दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों गर्मा निकालने वाला बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘ये जो गर्मी मुजफ्फरनगर और कैराना में दिखाई दे रही है, सब शांत हो जाएगी. गर्मी कैसे शांत होगी ये तो मैं बहुत अच्छे से मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।
स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, मैं स्वामी प्रसाद मौर्य का 2011 से इंतज़ार कर रहा था, अगर वो उस समय हमारे पास आ गए होते, तो हमें 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते. अगर ये 2017 में भी आ गए होते तो आज उत्तर प्रदेश आगे दिखाई देता. बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य फालिलपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव उनके समर्थन में रैली करने के लिए ही यहां आए थे।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चार चरणों के लिए क्रमश: 10, 14, 20 और 23 फरवरी को वोटिंग हुई. वहीं, पांचवें चरण के लिए आज यानी 27 फरवरी को वोट डाले गए. छठवें चरण के लिए 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें