बांदा में उप मुख्य मंत्री केशव मौर्य ने चुनावी सभा में बताया लक्ष्मी आने का रहस्य
बांदा। उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद ने अतर्रा चुनावी सभा में सदर प्रत्याशी प्रकाश दिवेदी का चुनावी रंग जंहा और चोखा कर गये वहीं जनता को यह भी बता गये की भाजपा को जिताओ और लक्ष्मी लाओ।
उप मुख्य मंत्री केशव मौर्या विशेषकर सदर और नरैनी सीट के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा करने अतर्रा आये थे। अपने भाषण में उन्होंने प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति,राशन फ्री,राम मंदिर निर्माण एंव काशी विश्वनाथ मंदिर के उत्थान की बातें कहीं।उन्होंने कहा की हमने राम मंदिर वनवाया है तो गरीबों के पक्के मकान भी निर्मित कराये हैं। सरकार बनने पर किसानो के निजी नलकूपों की बिजली मुफ्त करने को कहा। बताया की दीवाली और होली में एक -एक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा।विपक्षी दलों पर उन्होंने करारा प्रहार किया। बताया की लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठ कर आती हैं ! हाथी और साईकिल पर नहीं। इस लिये आर्थिक खुशाली के लिये कमल का बटन दवाएं।अपील किया की बांदा सदर से प्रकाश एंव नरैनी से ओममणि वर्मा नहीं भाजपा चुनाव लड़ रही है, इसलिए मतदान के दिन जमकर भाजपा के इन दोनों प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिलाये।इसके पूर्व सदर विधायक प्रकाश ने भी सभा को संबोधित कर सभी मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें