कांग्रेस प्रत्याशी इन्दल रावत के रोड शो व जनसंपर्क में उमड़ी भीड़
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कांग्रेस प्रत्याशी इन्दल रावत के रोड शो व जनसंपर्क में उमड़ी भीड़
सैकड़ो की तादात में लोगो ने इन्दल कुमार का किया स्वागत
विरोधी दलों में मची खलभली
लखनऊ कांग्रेस प्रत्याशी इन्दल कुमार रावत के रोड शो के बाद 168 मलिहाबाद विधान सभा की सुरक्षित सीट पर अटकलें तेज़ हो गयी हैं। रोड शो से विधान सभा की चुनावी फिजा पूरी तरह से बदल गयी है। शाम होते होते जनसंपर्क का दौर जरूर थम गया लेकिन चुनावी आयोजन के बाद सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गयी है।
जनसंपर्क कार्यक्रम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है,वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में इन्दल कुमार रावत का जोरदार स्वागत से कांग्रेस समर्थक भी जोश में हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क कार्यक्रम से दूसरे दल के प्रत्याशी अलग अलग समीकरण तलाशने के साथ साथ जीत हार के दावे भी शुरू कर दिए हैं।
शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत के रोड शो के दौरान जनसंपर्क से समर्थकों का जोश चरम पर था। इन्दल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी थी।
कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पहले से ही क्षेत्र में डेरा डाल रखा था। जनसंपर्क में वो उत्साह दिखा भी।जगह जगह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया था। भीषण ठण्ड और गलन में 40 किलोमीटर की दूरी तय करने में 8 घण्टे लगे।इस दौरान पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति रही।
नामांकन के बाद पहली बार इन्दल रावत के जनसंपर्क अभियान पर भाजपा, सपा व बसपा तथा अन्य दलों की भी नजर रही। जनसंपर्क के दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के अलावा रावत, मौर्य, रैदास, पाल व कई अन्य जातियों के लोग शामिल होकर इन्दल को चुनाव जिताने का वादा किया। सपा व भाजपा के नेता लगातार यह जानने की कोशिश करते रहे कि जनसंपर्क के दौरान कहां भीड़ रही तथा उसमे कौन कौन से लोग शामिल रहे।
जैसे ही इन्दल रावत का काफिला मलिहाबाद कांग्रेस कार्यालय पहुँचा तो वहां का नज़ारा देखने लायक था। सैकड़ो की तादात में लोगों ने फूल माला पहना कर इन्दल रावत का स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी के जमकर नारे लगाए। स्वागत के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए इन्दल कुमार भाजपा व अन्य पार्टियों पर जमकर बरसे। रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता को छलने का काम किया है। प्रदेश में बेरोजगारी से युवा दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। पूरे प्रदेश में गुंडे माफिया का राज फैला हुआ है जिसको रोकने में सरकार विफल साबित हुई है।
सपा पार्टी के विषय मे बताते हुए कहा कि उनकी कर्तव्यनिष्ठता को पार्टी के नेताओं ने दरकिनार करते हुए टिकट नहीं दिया। जिस पार्टी में कर्तव्यनिष्ठता की कोई कद्र न हो तो ऐसी पार्टी जनता के साथ कैसा व्यवहार करेगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनता से अपील है कि वो कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हुए मुझे भारी मतों से विजयी बना कर एक बार और सेवा का मौका दें।
ब्लॉक अध्यक्ष हबीबुर्रहमान सिद्दीकी उर्फ छोटे मियां ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोकप्रिय नेता इन्दल रावत के जनसंपर्क अभियान में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगो के उत्साह को देख कर कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी है और विरोधी पार्टियों में खलभली मच गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |