दर्दनाक हादसा- नदी में समा गई 14 लोगों से भरी जर्जर नाव; कई बच्चे लापता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
नदी में समा गई 14 लोगों से भरी जर्जर नाव; कई बच्चे लापता
नदी में एक नाव पलट गई जिससे सवार नदी में डूब गए.
भिंड. मध्यप्रदेा के भिंड जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. शुक्रवार शाम यहां सिंध नदी में एक नाव पलट गई जिससे सवार नदी में डूब गए. नदी में डूब रहे 14 लोगों में से 12 को बचा लिया गया, लेकिन कई बच्चे लापता हैं। बताया जा रहा है कि 2 बच्चे अभी तक नहीं मिले हैं. नाव में सवार सभी लोग भागवत कथा का भंडारा खाकर लौट रहे थे।
लोगों ने बताया कि जब नदी की बीच धार में नाव पहुंची तो उसमें पानी भरने लगा, जिससे घबराकर सभी लोग खड़े हो गए। ऐसे में नाव असंतुलित होकर पलट गई और नदी में समा गई। हादसे की वजह टूटी-फूटी व जर्जर नाव को बताया जा रहा है, जिसमें क्षमता से ज्यादा लोग भी सवार थे।
लेकिन दो बच्चे नदी में डूब गए। नाव में सवार द्रोपदी पुत्री सुखेड़ी बघेल निवासी हिलगवां रौन, ओम पुत्र सुभाष बघेल निवासी मिर्जापुर (UP) लापता है।
घबराकर लगाए जयकारे…
हादसे के शिकार ग्रामीण सिंध के दूसरे छोर पर भंडारा खाने गए थे। वहां से वापस आते समय ये हादसा हो गया। नाव में सवार लोगों ने बताया कि बीच धार में आते ही नाव में पानी भरने लगा था। सभी घबराकर नाव में खड़े हो गए और बच्चे घबराकर जयकारा लगाने लगे।
नाव डगमगाते हुए पलट गई और नदी में डूब गई- तभी नाव डगमगाते हुए पलट गई और नदी में डूब गई। नाव में सवार लोगों ने बताया कि इस टूटी-फूटी नाव को बांस के सहारे चलाया जा रहा था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |