डांस के चलते प्रधानमंत्री की कुर्सी आई खतरे में, संसद में माफी मांगने के बावजूद इस्तीफे का दबाव
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
ब्रिटेन में वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यह साल 2013 का है, जो एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. एक शख्स ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये बेस्मेंट में चल रहा वर्क इवेंट ही था.’ इसमें बोरिस जॉनसन को जेनेट अर्नोल्ड ओबीई के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. जो साल 2000 से लंदन असेंबली की सदस्य हैं. हालांकि अब भविष्य में अर्नोल्ड जॉनसन के साथ शायद ही कभी डांस फ्लोर शेयर करें. क्योंकि उन्होंने इसी हफ्ते ट्वीट करते हुए लॉकडाउन में की गई पार्टी की निंदा की है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे शक है कि क्या पीएम वाकई में इतने इमानदार हैं. अगर हैं, तो अफसोस है कि वह अच्छा काम नहीं कर रहे.’ उन्होंने पीएम से इस्तीफा देने तक की बात कही है
वीडियो में अर्नोल्ड के हाथों में नीले रंग की एक लाइट नजर आ रही है. यह एक तरह का प्रॉप है, जिसे वर्तमान पीएम को दिवंगत क्रिस्टॉफर ली ने दिया था. वह कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कई लोगों को डांस वीडियो 2020 का लग रहा है, जिसके चलते वह पीएम के प्रति अधिक नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
दूसरी तरफ ऐसा कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन की जगह भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन की एक प्रमुख सट्टा कंपनी ‘बेटफेयर’ का ऐसा दावा है कि लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने के कारण जॉनसन ना केवल विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं, बल्कि उनपर अपनी खुद की पार्टी से भी इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है. बोरिस जॉनसन अगर पद छोड़ देते हैं, तो ऋषि सूनक, लिज ट्रूस (विदेश मंत्री) और माइकल गोव (कैबिनेट मंत्री) में से कोई प्रधानमंत्री बन सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |