16/01/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

डांस के चलते प्रधानमंत्री की कुर्सी आई खतरे में, संसद में माफी मांगने के बावजूद इस्तीफे का दबाव

1 min read
😊 Please Share This News 😊

डांस के चलते प्रधानमंत्री की कुर्सी आई खतरे में, संसद में माफी मांगने के बावजूद इस्तीफे का दबाव

लंदन, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला के साथ डांस करते दिख रहे हैं. ये वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब जॉनसन की कुर्सी खतरे में है. दरअसल उनपर लॉकडाउन के समय साल 2020 में पार्टी करने का आरोप लगा है. ये पार्टी प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के गार्डन में की गई थी. जॉनसन इसके लिए संसद में माफी भी मांग चुके हैं. इस वीडियो को लोग ताजा पार्टी का बता रहे हैं, लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह 9 साल पुराना है।

ब्रिटेन में वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यह साल 2013 का है, जो एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. एक शख्स ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये बेस्मेंट में चल रहा वर्क इवेंट ही था.’ इसमें बोरिस जॉनसन को जेनेट अर्नोल्ड ओबीई के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. जो साल 2000 से लंदन असेंबली की सदस्य हैं. हालांकि अब भविष्य में अर्नोल्ड जॉनसन के साथ शायद ही कभी डांस फ्लोर शेयर करें. क्योंकि उन्होंने इसी हफ्ते ट्वीट करते हुए लॉकडाउन में की गई पार्टी की निंदा की है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे शक है कि क्या पीएम वाकई में इतने इमानदार हैं. अगर हैं, तो अफसोस है कि वह अच्छा काम नहीं कर रहे.’ उन्होंने पीएम से इस्तीफा देने तक की बात कही है

वीडियो में अर्नोल्ड के हाथों में नीले रंग की एक लाइट नजर आ रही है. यह एक तरह का प्रॉप है, जिसे वर्तमान पीएम को दिवंगत क्रिस्टॉफर ली ने दिया था. वह कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कई लोगों को डांस वीडियो 2020 का लग रहा है, जिसके चलते वह पीएम के प्रति अधिक नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

दूसरी तरफ ऐसा कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन की जगह भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन की एक प्रमुख सट्टा कंपनी ‘बेटफेयर’ का ऐसा दावा है कि लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने के कारण जॉनसन ना केवल विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं, बल्कि उनपर अपनी खुद की पार्टी से भी इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है. बोरिस जॉनसन अगर पद छोड़ देते हैं, तो ऋषि सूनक, लिज ट्रूस (विदेश मंत्री) और माइकल गोव (कैबिनेट मंत्री) में से कोई प्रधानमंत्री बन सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!